

समरनीति न्यूज, सीतापुर: यूपी के सीतापुर जिले में एक महिला शिक्षामित्र ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट लिखाई है।
शिक्षामित्र का आरोप है कि बच्चों की जल्दी छुट्टी करके आरोपी प्रधानाध्यापक ने घर भेज दिया। इसके बाद उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकतें कीं। नगर कोतवाली में पुलिस ने आरोपी प्रधानाध्यापक के खिलाफ रिपोर्ट लिख कार्रवाई शुरू कर दी है।
‘बच्चों को जल्दी छुट्टी कर भेजा घर’
जानकारी के अनुसार, सीतापुर जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र के खम्हरिया ब्लाक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभिनव सिंह के खिलाफ सीतापुर कोतवाली में कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट लिखी गई है।
ये भी पढ़ें: सीतापुर में हाइवे पर दिनदहाड़े पत्रकार की गोली मारकर हत्या, IG समेत अधिकारी मौके पर..
महिला महिला शिक्षा मित्र ने आरोप लगाया है कि मार्च 2024 को उसके साथ यह घटना हुई। उसने संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। पुलिस ने उसकी बात नहीं सुनी। न ही कोई रिपोर्ट लिखी। इसके बाद उसने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट लिख जांच शुरू की है।
सीतापुर में आबकारी इंस्पेक्टर ने की सुसाइड, सिर में मारी गोली-कार में मिला शव