Friday, January 30सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर-इटावा हाईवे पर डंपर से टकराने के बाद कार में लगी आग, एक की जिंदा जलकर मौत

इटावा हाईवे पर टक्कर के बाद आग से जलते कार और डंपर।

समरनीति न्यूज, कानपुरः हाईवे पर हुए एक हादसे में एक कार खड़े डंपर में घुस गई। इससे कार में आग लग गई और धू-धूकर जल उठी। यह हादसा कानपुर-इटावा हाईवे पर बिजौली के पास हुआ। वहां एक ढाबे के सामने खड़े डंपर में पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। तेज टक्कर के बाद कार डंपर में घुस गई और उसमें आग लग गई।

कार पर लिखा है रोमित चटर्जी नाम, पहचान में जुटी पुलिस  

देखते ही देखते कार से तेज लपटे उठने लगीं और आग इतनी तेजी से फैली कि उसमें सवार चालक को निकलने का मौका नहीं मिला। हालांकि, वहा मौजूद लोगों ने कार में फंसे उक्त व्यक्ति को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती चली गई। इसके बाद उस शख्स की आग में जिंदा जलकर मौत हो गई। बताते हैं कि कार पर रोमित चटर्जी नाम लिखा था और मरने वाला व्यक्ति रोमित ही है, इसकी पुष्टि होना बाकी है। आग इतनी भीषण थी कि कार से फैली आग ने डंपर को भी अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद वह भी धू-धूकर जल उठा।

ये भी पढ़ेंः कानपुर में अभी-अभी स्वरूप नगर थाने के पास धू-धूकर जली हांडा सिटी कार, सवार लोगों ने कूदकर बचाई जान