Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा जेल रोड पर बुल्डोजर-पोकलैंड से हटाया जा रहा अतिक्रमण 

Encroachment is being removed Jail Road using Bulldozer-Pokland in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में जेल रोड पर बुधवार को भी अतिक्रमण हटाया जा रहा है। एडीएम और सीओ की मौजूदगी में पोकलैंड मशीन और बुल्डोजर से अतिक्रमण वाले मकानों को ढहाया का काम हो रहा है। इस इलाके में रात-दिन कई दिनों से छेनी और हथौड़े की गूंज सुनाई दे रही है। बड़ी संख्या में लोग खुद भी अतिकमण ढहाने में लगे हैं।

रात-दिन सुनी जा रही हथौड़े और छेनी की आवाजें

रविवार को भी दिन में प्रशासन ने जेसीबी से अतिक्रमण हटवाया था। इसके बाद कुछ लोगों को खुद अतिक्रमण हटाने का समय दिया गया। लोग खुद ही निशान के अनुरूप अतिक्रमण हटा भी रहे हैं। बुधवार को दोबारा अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ।

ये भी पढ़ें: सनसनी: बांदा शहर में कालूकुआं शंकरनगर में खड़ी कार में मिला शव-पुलिस मौके पर..

स्वराज कॉलोनी गली 3 से अतिक्रमण हटवाने का अभियान शुरू हुआ। पोकलैंड के जरिए कई तिमंजिला और दो मंजिला मकान किए गए हैं। उधर, इस दौरान बिजली की भी अघोषित कटौती हुई। सिविल लाइन और स्वराज कालोनी, जेल रोड की बिजली सप्लाई घंटों बंद रही। इससे लोगों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें: बेशर्मी: हाइवे पर BJP नेता की महिला संग दर्टी पिक्चर-बेहद अश्लील Video Viral, मची खलबली

बेशर्मी पार्ट-2: हाइवे पर बीजेपी नेता ने महिला से संबंध ही नहीं बनाए, न्यूड डांस भी…धाकड़ का दूसरा Video Viral, गिरफ्तार