Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में एनकाउंटर, हत्या कर 4 करोड़ का काॅपर लूटने वाला ढेर-SO बाल-बाल बचे

Encounter in UP, looter of copper worth Rs. 4 crore killed; SO narrowly escapes

समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज तड़के सुबह पुलिस ने एक खतरनाक बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया। यह बदमाश चालक की हत्या कर 4 करोड़ का काॅपर लदा ट्रक लूटकर भागा हुआ था। एनकाउंटर कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर शनिवार देर रात हुआ। मारे गए बदमाश की पहचान जौनपुर के रहने वाले संतोष उर्फ राजू के रूप में हुई है।

चालक की हत्या कर लूटा था पूरा ट्रक

जानकारी के अनुसार, बदमाश संतोष ने अपने दो साथियों के साथ ट्रक ड्राइवर की हत्या कर 4 करोड़ का रेलवे काॅपर लूटा था। कौशांबी एसपी राजेश कुमार का कहना है कि शनिवार देर रात कोखराज पुलिस को सूचना मिली थी कि लूटे गए ट्रेलर के साथ कुछ लोग कोखराज क्षेत्र में मौजूद हैं।

लूट का काॅपर खरीदने पहुंचे थे चार लोग

पुलिस ने 5 लोगों को ट्रेलर के साथ गिरफ्तार किया। कहा कि इनमें एक बदमाश लूट और हत्या करने वाले संतोष था। वहीं बाकी चार लूट का कापर खरीदने पहुंचे थे। बताते हैं कि पुलिस वारदात में प्रयुक्त पिस्टल बरामद करने बदमाश संतोष की निशानदेही वाली जगह पर पहुंची। वहां संतोष ने उसी पिस्टल को उठाकर एसओ चंद्रभूषण मौर्या पर गोली चला दी।

बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से बचे एसओ

हालांकि, बुलेटप्रूफ जौकेट पहने होने के कारण एसओ बच गए। जवाबी फायरिंग में बदमाश संतोष मारा गया। हालांकि, गोली लगने के बाद उसे अस्पताल भी ले जाया गया था। वहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। लूट की यह वारदात लगभग 5 दिन पहले हुई थी। ट्रक चालक का शव अज्ञात के रूप में सड़क किनारे नग्न हालत में पड़ा मिला था। बाद में जांच-पड़ताल में पूरी वारदात का खुलासा हुआ था।

ये भी पढ़ें: UP: मर्यादा भूला सपा मीडिया सेल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर भद्दी टिप्पणी-FIR दर्ज 

ये भी पढ़ें: UP: मर्यादा भूला सपा मीडिया सेल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर भद्दी टिप्पणी-FIR दर्ज

UP: मर्यादा भूला सपा मीडिया सेल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर भद्दी टिप्पणी-FIR दर्ज