समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने एनकाउंटर में एक बड़े बदमाश को मार गिराया है। परासौली नहर पटरी पर बुढ़ाना व शाहपुर पुलिस ने मुठभेड़ में 1 लाख के इनामी बदमाश महताब को ढेर कर दिया। बताते हैं कि अपराधी महताब शामली के गांव सोंटा रसूलपुर का रहने वाला था। पुलिस का कहना है कि इस मुठभेड़ में उसका एक साथी मौके से भाग निकला।
दरोगा और सिपाही एनकाउंटर में घायल
उसकी तलाश की जा रही है। मुठभेड़ में दरोगा ललित कसाना और एक सिपाही अलीम घायल हो गए हैं। बताते हैं कि मारा गया बदमाश महताब सराफा कारोबारी से लूट की घटना में वांछित था।
ये भी पढ़ें: यूपी के मुजफ्फरनगर में भीषण हादसा-एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
एसपी देहात आदित्य बंसल का कहना है कि दो बदमाशों के क्षेत्र में होने की सूचना पर घेराबंदी की गई। बदमाशों ने रोकने पर पुलिस पर गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश मारा गया। दूसरा भाग निकला। उसकी तलाश की जा रही है। बदमाश के पास से पुलिस को एक 32 बोर का रिवाल्वर व एक 9 एमएम का पिस्टल, कारतूस, बाइक, 3 तौला सोना, एक किलो चांदी आदि बरामद हुई है।
ये भी पढ़ें: UP: दरोगा पर रेप का मुकदमा-महिला ने लगाए बेहद गंभीर आरोप
यूपी में आज बरेली में हाई अलर्ट: जुमे की नमाज को लेकर चौकसी, इंटरनेट बंद-ड्रोन से निगरानी