
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और गाजीपुर जिले में हुए पुलिस एनकाउंटर में दो बदमाशों को ढेर हो गए। बताते हैं कि दोनों बदमाश लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर तोड़कर करोड़ों की चोरी में शामिल थे। जानकारी के अनुसार, पहली मुठभेड़ लखनऊ के किसान पथ पर सोबिंद कुमार नाम के बदमाश से हुई। मुठभेड़ में वह मारा गया।
चोरी का सोना-चांदी और नगदी भी बरामद
वहीं दूसरा बदमाश और 25 हजार का इनामी सन्नी दयाल गाजीपुर जिले में पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया है। सोमवार देर रात गाजीपुर में यूपी-बिहार बॉर्डर पर यह मुठभेड़ हुई है। बैंक चोरी के मामले में शामिल सन्नी दयाल की मौत की पुष्टि गाजीपुर के एसपी इरज राजा ने दी है। बता दें कि इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर तोड़कर चोरी की मामले में अबतक दो बदमाश मारे गए हैं।

वहीं तीन गिरफ्तार हुए हैं। दो पुलिस की पकड़ से दूर हैं। डीसीपी पूर्वी लखनऊ शशांक सिंह ने कहा है कि सीपी के नेतृत्व में अपराध दल और पीएस चिनहट की एक टीम ने रूटीन चेकिंग में एक कार
ये भी पढ़ें: यूपी में बड़ा एनकाउंटर, पंजाब के 3 बदमाश ढेर-दो एके-47 और अन्य हथियार बरामद
को रुकने का इशारा किया। कार में बैठे व्यक्ति ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू की। जवाबी गोलीबारी में वह मारा गया। कार से भारी मात्रा में पीले और सफेद धातु के आभूषण और नकदी मिली है। एक बदमाश की पहचान सन्नीदयाल पुत्र नंदलाल निवासी अमलिया जनपद मुंगेर, बिहार के रूप में हुई है। आरोपी के पास से एक पिस्टल, बाइक, चोरी के सफेद धातु, चोरी के 35,500 रुपए बरामद हुए हैं।
ये भी पढ़ें: ऑनर किलिंग थी 20 साल की लड़की की मौत, शादीशुदा 3 बच्चों के पिता से प्रेम संबंध बने कारण
