Thursday, December 11सही समय पर सच्ची खबर...

आगरा में एनकाउंटर, ज्वेलर्स की हत्या-लूटकांड का आरोपी अमन ढेर-एक गिरफ्तार

Encounter in Agra, accused of murder and robbery of jeweller killed, one arrested

समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगरा में आज मंगलवार सुबह पुलिस ने चार दिन पहले ज्वेलर्स की हत्या और शोरूम से लाखों की लूट के आरोपी को एनकाउंटर में मार गिराया। वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। तीसरा बदमाश फारूख फरार है। आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने वारदात को एक चुनौती के रूप में लिया था। पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश में लगाई थीं। अधिकारी और पुलिस कर्मियों ने अच्छा काम किया है। फरार बदमाश को जल्द पकड़ा जाएगा।

ज्वेलर की हत्या और लूट का मामला

जानकारी के अनुसार आगरा में श्री बालाजी ज्वैलर्स के शोरूम में 4 दिन पहले दिनदहाड़े लूट-हत्या की वारदात हुई थी। मंगलवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में मुख्य आरोपी बिचपुरी के मघटई के अमन को मार गिराया।

Encounter in Agra, accused of murder and robbery of jeweller killed, one arrested

बताते हैं कि सुबह सिकंदरा थाना इलाके में अंसल एपीआई के पास बदमाशों को घेरा। इसी बीच बदमाश ने पुलिस पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में अमन मारा गया। उसे घायल हालत में अस्पताल भी ले जाया गया था। वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

फरार बदमाश पर 50 हजार का ईनाम

बताते चलें कि सिकंदरा में दो मई को बाइक सवार दो बदमाशों ने बालाजी ज्वेलर्स के शोरूम में लूट की थी। 22 लाख से ज्यादा के जेवर लूटे थे। भागते समय बदमाशों ने ज्वेलर योगेश चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना को लेकर कारोबारियों में आक्रोश था। वहीं पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने टीम को 25 हजार रुपए ईनाम की घोषणा की है।

कुएं से बरामद हुई बदमाशों की बाइक

फरार अभियुक्त फारूख पर 50 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है। पुलिस ने एक आरोपी सुमित को गिरफ्तार भी किया है। बताते हैं कि पकड़ा गया सुमित एनकाउंटर में मारे गए आरोपी का भाई है। लूट में दोनों शामिल थे। पुलिस ने लूट का सामान बरामद कर लिया है। साथ ही बदमाशों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक एक कुएं से बरामद की है।

ये भी पढ़ें: यूपी में 14 IPS के तबादले, मोहित सचिव गृह बने-कई जिलों के पुलिस कप्तान बदले, पढ़ें पूरी लिस्ट.. 

यूपी में 14 IPS के तबादले, मोहित सचिव गृह बने-कई जिलों के पुलिस कप्तान बदले, पढ़ें पूरी लिस्ट..