
समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी के हापुड़ में आज बड़ा एनकाउंटर हुआ। मांझी की पार्टी के नेता की बिहार में हत्या का आरोपी आज यूपी में एसटीएफ, पुलिस और बिहार पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। 50 हजार के इस ईनामी अपराधी डब्लू यादव को यूपी के हापुड़ में एनकाउंटर में मार गिराया गया। एडीजी लाॅ एंड आर्डर अमिताभ यश ने यह जानकारी दी।
केंद्रीय मंत्री की पार्टी के नेता का अपहरण कर हत्या में था आरोपी
यह एनकाउंटर हापुड़ में सिंभावली क्षेत्र में हुआ। बताते हैं कि मारे गए अपराधी पर लगभग 2 दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। उसपर हाल ही में बेगूसराय (बिहार) में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम’ के नेता राकेश कुमार का अपहरण कर हत्या का आरोप था।
UPSTF और बिहार व हापुड़ पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
तभी से वह फरार था और बिहार पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। इसी बीच उसके उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में छिपे होने की सूचना मिली। मारा गया बदमाश बेगूसराय के थाना साहेबपुर कमाल के गांव ज्ञानडोल का रहने वाला था। पुलिस का कहना है कि उसके पास से काफी मात्रा में पिस्टल, असलाह और कारतूस मिले हैं।
ये भी पढ़ें: हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर में भगदड़-6 लोगों की मौत, 4 यूपी के रहने वाले
ये भी पढ़ें: UP: मैनपुरी में मंदिर में छात्रा को मारी गोलियां-सैयारा देखकर राक्षस बना सिरफिरा युवक
हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर में भगदड़-6 लोगों की मौत, 4 यूपी के रहने वाले
मौसम: बिजनौर-सहारनपुर समेत यूपी के इन 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Lucknow: वरिष्ठ साहित्यकार गोपाल चतुर्वेदी का निधन, पत्नी का 6 दिन पहले हुआ था देहांत
UP : जीजू की साली पर गंदी नजर, बड़ी से सगाई के बाद छोटी को ले भागा
UP : दरोगा की थाने की महिला डेस्क पर बैठे विवादित फोटो वायरल, SP ने लिया यह एक्शन..
