
समरनीति न्यूज, लखनऊ: सहारनपुर की कैराना सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों पहले सहारनपुर के एक गांव में शरारती तत्वों ने शिव मंदिर खंडित किया था। इसके बाद इकरा के खिलाफ भद्दी नारेबाजी की गई थी। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया था। सांसद इकरा हसन अब उसी गांव पहुंचीं। उन्होंने कहा कि यह सब आपस में लड़ाने की साजिश है। लोगों को समझदारी से काम लेना होगा।
छापुर गांव पहुंची इकरा, संबोधन में हुईं भावुक
उन्होंने लोगों को संबोधित किया। भावुक होते हुए बोलीं, कि उन्हें मुल्ली और आतंकवादी तक कहा गया। कहा, आरोपी रोहित प्रधान को गिरफ्तार करने के बाद छोड़ दिया गया। सहारनपुर के छापुर गांव में इकरा ने काफी भावुक लहजे में लोगों को संबोधित किया। कहा कि ‘आज जिस तरह की मुझे गालियां दी जा रही हैं, वह क्षेत्र की महिलाओं का अपमान है।

कैराना सांसद ने कहा कि जो लोग यह काम कर रहे हैं, मुझे गालियां दिला रहे हैं, क्या उनके घर में बहू-बेटियां नहीं हैं? मुझे मुल्ली कहा गया और आतंकवादी कहा गया। यहां तक कि मेरे पिता को भी गालियां दी गईं। सांसद इकरा ने कहा कि ‘मुझे प्रशासन का फोन आया था कि मैं छापुर ना जाऊं। मगर मैंने कहा कि यह मेरा क्षेत्र है तो मैं क्यों ना जाऊं? मैं राजनीति की नहीं, बल्कि समाज की बात करने यहां आई हूं।
कहा, मंदिर तोड़ने जैसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं होंगी..
सांसद इकरा ने कहा कि ‘मंदिर तोड़ने जैसी घटनाएं बर्दाश्त के काबिल नहीं हैं। इससे मुझे काफी दुख पहुंचा है। भाजपा के पूर्व सांसद प्रदीप कुमार का नाम लिए बिना इकरा ने इशारों में कहा कि आजकल लोग नफरत की राजनीति कर रहे हैं। पूर्व सांसद के नजदीकी समर्थक ने मुझे गालियां दीं हैं। इकरा ने कहा कि एक तरफ तो यह सरकार बहन-बेटियों को सम्मान की बात करती है, दूसरी ओर गालियां भी दिलवाई जा रही हैं।
ये भी पढ़ें: डिंपल यादव पर बेशर्मी भरा बयान देने वाले मौलाना साजिद रशीदी पर मुकदमा-प्रदर्शन
डिंपल यादव पर बेशर्मी भरा बयान देने वाले मौलाना साजिद रशीदी पर मुकदमा-प्रदर्शन
