Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

आजम खान और मेनका गांधी पर भी बैन, सुप्रीमकोर्ट की सख्ती के बाद एक्शन मोड पर आयोग..

आजम खान और मेनका गांधी।

समरनीति न्यूज, पॅालिटिकल डेस्कः लाचार और बेबस नजर आ रहा चुनाव आयोग सुप्रीमकोर्ट की सख्ती के बाद एक्शन मोड में नजर आ रहा है। योगी आदित्यनाथ और मायावती पर बैन लगाने के बाद अब, आयोग ने आजम खान और मेनका गांधी पर भी प्रचार पर रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि मेनका पर सांप्रदायिक टिप्पणी करने के चलते तथा आजम खान पर जया प्रदा के लिए अभद्र टिप्पणी का इस्तेमाल करने के चलते बैन लगाया गया है।

आचार संहिता के उल्लंघन का मामला  

चुनाव आयोग ने सख्त कार्रवाई का संदेश जेते हुए सपा नेता आजम खान द्वारा चुनाव प्रचार करने पर 72 घंटे के लिए रोक लगाई है। यह रोक मंगलवार सुबह 10 बजे से लागू होगी। वहीं मेनका के चुनाव प्रचार करने पर 48 घंटे के लिए रोक लगाई गई है। मेनका गांधी ने कथिततौर पर सुल्तानपुर में एक रैली के दौरान मुस्लिम मतदाताओं को धमकाने वाला बयान दिया था। इससे पहले सोमवार को आयोग ने सख्त फैसला लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ और बसपा प्रमुख मायावती पर भी क्रमशः 72 घंटे और 48 घंटे के लिए रोक लगा दी थी।

ये भी पढ़ेंः आयोग का डंडाः योगी और मायावती पर बैन, इतने दिन नहीं कर सकेंगे रैली-रोड शो