Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में डबल मर्डर: पत्नी की हत्या, बचाने आई सास का भी कत्ल यह वजह..

Double murder in Kanpur: Murder of wife and mother-in-law

समरनीति न्यूज, कानपुर: कानपुर के चकेरी की फ्रेंड्स कॉलोनी में बीती रात डबल मर्डर हो गया। एक युवक अपनी पत्नी की कुल्हा़ड़ी से हमला कर हत्या कर दी। युवक ने बेटी को बचाने आई सास का भी कत्ल कर दिया। पुलिस का कहना है कि युवक ने अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या की है। दोनों की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

मौसेरी बहन से की थी लव मैरिज

जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के थाना कोतवाली क्षेत्र के कालाआम के रहने वाले जेम्स जोसेफ उर्फ बादल ने अपनी मौसेरी बहन कामिनी (39) से 2017 में लव मैरिज की थी। बताते हैं कि शादी के बाद वह पत्नी कामिनी और सास पुष्पा (62) के फ्रेंड्स कॉलोनी कानपुर में रहने लगा। वह एक निजी संस्थान की कैंटीन में काम करता था।

VideoViral-कानपुर : क्लास में शिक्षिका ने मासूम छात्र संग की ऐसी हरकत, स्कूल से लेकर थाने तक हंगामा, FIR..

बताया जा रहा है कि रविवार रात एक पड़ोसी ने 112 नंबर पर कॉल कर जेम्स जोसेफ के घर से चीखने-चिल्लाने की आवाज आने की सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में चकेरी थाना प्रभारी अशोक दुबे फोर्स के साथ वहां पहुंचे। गेट अंदर से बंद था। जब आवाज देने पर भी नहीं खुला तो लॉक तोड़कर पुलिस अंदर घुसी। वहां एक कमरे में कामिनी, उसकी मां पुष्पा के खून से लतपत शव पड़े थे।

पलंग पर बैठा मिला हत्यारोपी

हत्यारोपी जेम्स भी वहीं पलंग पर बैठा हुआ मिला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एडीसीपी पूर्वी राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि हत्यारोपी ने पूछताछ में बताया कि पत्नी के दिल्ली के एक युवक से अवैध संबंध थे।

हत्यारोपी ने पुलिस को बताया..

वह अक्तूबर में बिना बताए गायब हो गई थी। यह भी बताया है कि कई दिन बाद घर लौटी। लेकिन अपनी हरकतों से बाज नहीं आई। उसे कई बार समझाया कि ऐसा न करे, लेकिन नहीं मानी। रात में फोन पर प्रेमी से बात कर रही थी। रोकने पर झगड़ा करने लगी। इसी कारण हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि पुष्पा बेटी को बचाने आई तो उसका भी कत्ल कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ये भी पढ़ें: कानपुर में अंग्रेजों के जमाने का पुल गंगा में ढहा, 1874 में हुआ था निर्माण 

कानपुर में अंग्रेजों के जमाने का पुल गंगा में ढहा, 1874 में हुआ था निर्माण