Wednesday, September 10सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में डबल मर्डर, किन्नर व उसके भाई की हत्या.. छानबीन में जुटी पुलिस 

Double murder in Kanpur-Eunuch and her brother killed

समरनीति न्यूज, कानपुर: यूपी में किन्नर और उसके गोद लिए भाई के डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कानपुर के योगेंद्र विहार में बदमाशों ने लूट के बाद दोनों की हत्या कर दी। बताते हैं कि इसके बाद किन्नर के शव को बेड के दीवान में छिपा दिया।परिजनों को हत्या की जानकारी तब हुई, जब फोन करने पर भी काॅल अटैंड नहीं हुई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मूलरूप से मैनपुरी का है परिवार

जानकारी के अनुसार, मैनपुरी के बृजेश दुबे के परिवार में पत्नी गुड़िया, बेटी काजल (35) और चांदनी व गोद लिया बेटा देवा (12) थे। महिला गुड़िया का कहना है कि उनकी बेटी काजल किन्नर थी। एक माह से वह अपने भाई देवा के साथ खाड़ेपुर योगेंद्र विहार में अभिमन्यु सिंह के मकान में किराए पर रहने लगी थी। मकान मालिक अपने दूसरे मकान में रहते थे।

बेड के दीवान में छिपाया शव

पीड़ित मां के अनुसार, 3 दिन से काजल को काॅल कर रही थीं। मगर फोन नहीं उठ रहा था। अनहोनी की आशंका पर बीती रात उसके घर पहुंची। घर भी अंदर से बंद था। दूसरी चाबी से खोला तो अंदर बेटे देवा का शव देखा। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी बाहर आ गए। सूचना पर डीसीपी दीपेंद्र नाथ चौधरी, एडीसीपी योगेश कुमार फोर्स के साथ वहां पहुंचे।

दो युवकों पर हत्या का आरोप

जांच में काजल का शव भी घर में ही बेड के दीवान से बरामद हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। डीसीपी का कहना है कि परिजन दो युवकों पर लूट के बाद हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस जांच कर रही है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: UP: कानपुर जेलर समेत 4 जेलकर्मी सस्पेंड, हत्यारोपी के फरार होने पर सख्त एक्शन

ये भी पढ़ें: रक्षा बंधन पर बांदा में बड़ी घटना, 3 बच्चों को साथ बांधकर नहर में कूदी महिला-चारों के शव मिले

यूपी में चलती रोडवेज बस पर गिरा पेड़, पांच की मौत-सीएम योगी ने जताया दुख

बांदा में स्कूल में शिक्षिका ने लगाए ठुमके-Video Viral-बीएसए ने बैठाई जांच

UP: जंगल में रोमांस के बीच मुसीबत, प्रेमिका को अकेला छोड़ भागा युवक-किशोरी से हैवानियत

यूपी: स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, माला पहनाकर युवक ने मारा थप्पड़-दो गिरफ्तार

भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर जीती चैम्पियंस ट्राॅफी

अमरोहा में बड़ा हादसा, पति-पत्नी और बेटे की मौत-परिवार में कोहराम