Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

‘TV न चलाएं! भारत-पाक मैच का बहिष्कार करें..’ पहलगाम हमले में मारे गए शुभम की पत्नी की अपील

Pahalgam martyr Shubham Dwivedi's wife Aishanya appealed not to watch India-Pakistan match

समरनीति न्यूज, कानपुर: पहलगाम अटैक में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने भावुक अपील की है। ऐशान्या ने अपील की है कि एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान में होने वाले मैच को न देखें। यह मैच 14 सितंबर को होना है। ऐशान्या ने कहा है कि लोग अपना टीवी चालू न करें। भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच का बहिष्कार करें। यह मैच आतंकी हमले में मारे गए लोगों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। ऐशान्या ने कहा कि यह मैच कराना ही नहीं चाहिए।

कहा-यह मैच जख्मों पर नमक जैसा

कहा है कि पाकिस्तान से मैच खेलना आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों के बलिदान की अनदेखी करना है। कहा कि पाकिस्तान जैसे आतंकी राष्ट्र से मैच खेलना शहीद परिवारों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। कहा कि बीसीसीआई को यह मैच नहीं स्वीकारना चाहिए था। ऐशान्या ने यह भी कहा कि हमारे खिलाड़ियों में एक-दो को छोड़ किसी ने इस मैच का विरोध नहीं किया।

क्या है पहलगाम आतंकी हमला

22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने हमला कर 26 पर्यटकों को गोलियों से भून डाला था। आतंकियों ने पत्नियों के सामने पतियों को गोलियां मारी थीं। इन्हीं 26 लोगों में एक कानपुर के शुभम द्विवेदी थे, जिनकी पत्नी ऐशान्या द्विवेदी हैं। शुभम और ऐशान्या हनीमून मनाने कश्मीर गए थे।

ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, 26 पर्यटकों की मौत-कई घायल 

ये भी पढ़ें: कानपुर पहुंचे CM Yogi ने शुभम के परिजनों को दी सांत्वना, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, 26 पर्यटकों की मौत-कई घायल 

कानपुर पहुंचे CM Yogi ने शुभम के परिजनों को दी सांत्वना, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे

कानपुर पहुंचे राहुल गांधी, शुभम के परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस

‘आपरेशन सिंदूर’: भारत का पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक, घुसकर मारे 90 आतंकी-कई ठिकाने तबाह