समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को देर रात 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें पीलीभीत, हरदोई और बलिया समेत कई जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं। इसके साथ ही 6 पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले हुए हैं। तबादलों के क्रम में अपर मुख्य सचिव, वित्त, प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार को वर्तमान पदों के साथ कृषि उत्पादन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
मंगला प्रसाद सिंह बने बलिया के नए डीएम
अबतक यह प्रभार मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के पास था। हरदोई के डीएम मंगला प्रसाद सिंह को बलिया का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।
ये भी पढ़ें: ज्योति मल्होत्रा से जुड़े कुछ और यू-ट्यूबर शक के दायरे में..पाकिस्तान के लिए जासूसी का मामला
वहीं अयोध्या के नगर आयुक्त संतोष शर्मा को महराजगंज का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। ज्ञानेंद्र सिंह को पीलीभीत का डीएम बना दिया गया है। पीलीभीत के डीएम संजय कुमार सिंह को विशेष सचिव संस्कृति विभाग तथा निदेशक धर्मार्थ कार्य के पद पर नियुक्त किया गया है।
यहां पढ़ें पूरी तबादला सूची
ये भी पढ़ें: ज्योति मल्होत्रा से जुड़े कुछ और यू-ट्यूबर शक के दायरे में..पाकिस्तान के लिए जासूसी का मामला
चालबाज पत्नी, भतीजे से अफेयर…पति की हत्या कर पड़ोसी को भिजवा दिया जेल