Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Banda: ‘चारा’ से शुरू हुआ विवाद-रात में पति ने कर दी पत्नी की हत्या, पिता ने बेटे के खिलाफ लिखाई रिपोर्ट

Dispute started over 'fodder' and husband killed his wife at night in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र के धौसड़ गांव की घटना ने सभी को हैरान कर दिया। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। चारा को लेकर शुरू हुआ विवाद रात में सनसनीखेज हत्याकांड बनकर सामने आया। हांलाकि, पुलिस ने उसे मौके से ही आला कत्ल गिरफ्तार कर लिया था। मगर शुरू में हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था। शाम होते-होते पता चला कि हत्या क्यों की गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। वहीं हत्यारोपी के पिता ने अपने बेटे के खिलाफ बहू की हत्या का मुकदमा लिखाया है।

बांदा के धौसड़ में पति ने की पत्नी की हत्या का मामला

Dispute started over 'fodder' and husband killed his wife at night in Banda

जानकारी के अनुसार, रामाशीष ने अपनी पत्नी मंजू (38) की बीती रात घर में सोते समय कुल्हाड़ी से कई प्रहार कर हत्या कर दी। बताते हैं कि जिस समय वह पत्नी मंजू को कुल्हाड़ी मार रहा था, पास में सो रही उसकी छोटी बेटी मानवी की आंख खुल गई और वह चीख पड़ी। आवाज सुनकर महिला की बड़ी बेटी निहारिका और अन्य परिजन भी दौड़कर वहां पहुंचे।

वारदात के बाद आरोपी ने खुद को कमरे में कर लिया बंद

Husband brutally murdered his wife with an axe in Banda

हत्यारोपी इसके बाद घर के दूसरे कमरे में घुस गया और अंदर से बंद कर लिया। गांव के लोगों की भीड़ वहां लग गई। लोगों ने हत्यारोपी से दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। मगर उसने नहीं खोला। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के काफी समझाने के बाद आरोपी कमरे से बाहर निकला।

पिता बोला-बहू परचून की दुकान से चलाती थी परिवार

Husband brutally murdered his wife with an axe in Banda

इसके बाद पुलिस ने आलाक कत्ल के साथ उसे हिरासत में ले लिया। मृतक के ससुर भोला का कहना है कि आरोपी कुछ नहीं करता था। बहू ही परचून की दुकान चलाकर परिवार का पालन-पोषण करती थी। शाम को जानवरों को चारा डालने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया था। खुन्नस में आरोपी ने रात में पत्नी की हत्या कर दी। मृतका के ससुर भोला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा लिखा है। आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। वहीं महिला के बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

संबंधित खबर भी पढ़ें: Breaking: बांदा में पति ने सोते समय कुल्हाड़ी मारकर की पत्नी की निर्मम हत्या

Breaking: बांदा में पति ने सोते समय कुल्हाड़ी मारकर की पत्नी की निर्मम हत्या

हाईकोर्ट ने बांदा जिला पंचायत अध्यक्ष की भूमिका की जांच के DM को दिए आदेश, पढ़े पूरा मामला..

बांदा: पूर्व प्रधान हरिकरन सिंह के आक्समिक निधन से शोक की लहर

Good News: बांदा की बेटी शालिनी द्विवेदी ने CS एग्जाम में फर्स्ट अटेम्प्ट में पाई सफलता

यूपी में 4 IPS के तबादले, गाजियाबाद के अपर पुलिस आयुक्त बने केशव चौधरी