
मनोज सिंह शुमाली, ब्यूरो: उत्तर प्रदेश इस समय भीषण ठंड की चपेट में हैं। बुंदेलखंड भी इससे अछूता नहीं है। मगर बुंदेलखंड के बांदा में राजनीतिक गर्मी इस ठंड पर भारी पड़ रही है। यहां राजनीतिक तापमान काफी बढ़ा हुआ है। इसकी वजह बागेश्वरधाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम की सरगर्मियां हैं। हलचल का केंद्र तो 2027 विधानसभा चुनाव ही हैं, लेकिन फिलहाल इस कार्यक्रम ने राजनीति की गर्मी बढ़ा दी है।
मौसम की ठंड को मात दे रही बांदा की सियासी गर्मी
यह कार्यक्रम 16 जनवरी से शुरू होने वाला है। कार्यक्रम को लेकर जोरदार राजनीतिक माहौल बन गया है। आयोजन कराने वाले उज्जवल भविष्य की राह टटोल रहे हैं, तो पुराने नेता परेशान-असहज नजर आ रहे हैं।

आशीर्वाद के लिए सभी नेताओं ने खोल दिए हैं घोड़े
हालांकि, बाबा का आशीर्वाद पाने का पाॅलिटिकल क्रेज सभी में दिख रहा है। पुरानों को भी लग रहा है कि उनकी वर्षों की राजनीतिक में हिंदुत्व का छोंका लग जाए। यही वजह है कि नए-पुराने नेता बाबा का आशीर्वाद पाने के लिए घोड़े खोल रहे हैं।
आस्था से जुड़ा आयोजन, हाथों-हाथ ले रहे लोग
दरअसल, कार्यक्रम के आयोजक बीजेपी नेता प्रवीण सिंह हैं। शहर में जगह-जगह कार्यक्रम के होर्डिंग्स लगे हैं। आयोजन धार्मिक है और आस्था से जुड़ा है। इसलिए आम लोग भी हाथों-हाथ ले रहे हैं। फिर चाहे किसी भी दल से जुड़े हों।

सदर विधायक ने दूसरे शहर पहुंचकर लिया आशीर्वाद
उधर, बांदा के दो बार के मौजूदा विधायक प्रकाश द्विवेदी ने दूसरे शहर पहुंचकर बागेश्वरधाम वाले बाबा का आशीर्वाद लिया। आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के साथ सदर विधायक की फोटोज सोशल मीडिया एकाउंट से शेयर भी हुई हैं। इससे राजनीतिक चर्चाएं और तेज हो गईं।
2027 पर कितना असर डालेगा कार्यक्रम-कहना मुश्किल
बहरहाल, कार्यक्रम से राजनीतिक पर क्या असर पड़ेगा यह कहना जल्दबाजी है, क्योंकि भीड़ कभी सफलता का पैमाना नहीं होती। मगर इतना जरूर है कि फिलहाल इस कार्यक्रम ने पुराने धुरंधरों की नींद उड़ा दी है। कुछ नेता ऐसे भी हैं जो पर्दे के पीछे से भीषण ठंड में राजनीतिक की गर्माहट सेक रहे हैं।
ये भी पढ़ें: यूपी के मंत्री ने बनाई अपनी सेना-नाम रखा RSS-प्रदेश की राजनीतिक में मची हलचल
UP: पंकज चौधरी बने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, CM Yogi के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
यूपी के मंत्री ने बनाई अपनी सेना-नाम रखा RSS-प्रदेश की राजनीतिक में मची हलचल
UP Politics : फिर BJP के साथ राजभर, 14 साल में 6 बार अलटी-पलटी..
सोनेलाल पटेल की हत्या की CBI जांच की मांग, पल्लवी पटेल ने राज्यपाल को दिया ज्ञापन
UP: चर्चा में चमचों के कारनामे.. बांदा में नेताओं के चमचे भी बदल रहे पाला
यूपी: प्रदेश में 21 IAS अफसरों के तबादले और प्रमोशन-नई तैनाती भी
