समरनीति न्यूज, अयोध्या: यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज रविवार को अयोध्या पहुंचे। यहां एक होटल के उद्घाटन के अवसर मौजूद रहे। उन्होंने हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया। प्रभु हनुमंतलला के श्री चरणों में प्रार्थना की।
हनुमान गढ़ी में दर्शन-पूजन
उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर में जब भी उपचुनाव घोषित होंगे, भाजपा की जीत तय है। डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ मंत्री श्री पाठक को सर्किट हाउस में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करनी थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया। अयोध्या एयरपोर्ट पर ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: महाकुंभ: PM Modi पहुंचे प्रयागराज, 5500 करोड़ की परियोजनाओं लोकार्पण