समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के गायत्री नगर में एक महिला का शव फांसी पर लटकता मिला। मृतका के पति का कहना है कि पत्नी ने सुसाइड कर ली है। वहीं मृतका के भाई ने हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि, अभी कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी। जांच की जा रही है।
घटना से परिवार में मचा कोहराम
जानकारी के अनुसार, शहर के कालूकुआ मोहल्ले के रहने वाले विनय कुमार पत्नी पूनम (32) के साथ गायत्री नगर मोहल्ले में किराये पर रहते थे।
ये भी पढ़ें: Banda: राजेश प्रबंधक और अध्यक्ष बने कमलेश प्रसाद
बताते हैं कि शनिवार देर शाम उनके पति घर पहुंचे तो पत्नी का शव फांसी पर लटकता मिला। आनन-फानन फंदा काट कर शव को नीचे उतारा। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया।
2016 में हुई थी शादी, भाई बोला..
वहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका के पति का कहना है कि उनकी पूनम से जुलाई 2016 में शादी हुई थी। उनके कोई संतान नहीं है। कहा कि पत्नी ने फांसी लगाकर सुसाइड की है। हालांकि, सुसाइड का कारण पति ने अज्ञात बताया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पूरी खुलेगी
वहीं मृतका के भाई शहर के पदमाकर चौराहा निवासी आशीष ने कहा कि उनकी बहन की हत्या की गई है। कहा कि बहन के हाथों में खरोच के निशान थे। कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। उधर, कोतवाली पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: बांदा में ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ में उमड़ी भीड़-खूब लगे ‘भारत माता की जय’ के नारे
ये भी पढ़ें: बांदा नगर पालिका पर 2.60 करोड़ का जुर्माना, केन नदी में नालों का गंदा पानी छोड़ने पर NGT की कार्रवाई
Banda: बेहद दर्दनाक हादसे, होमगार्ड और दो महिलाओं समेत 4 लोगों की गई जान