
समरनीति न्यूज, कानपुर : कानपुर में बिल्हौर के नानामऊ गंगाघाट पर 31 अगस्त शनिवार सुबह गंगा में नहाते समय डूबे स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डा. आदित्यवर्धन सिंह (44) का शव मिल गया है। पुलिस ने रविवार रात गंगा बैराज से शव बरामद किया है। बताते हैं कि बैराज के गेट नंबर-1 के सामने शव उतराता दिखा।
गंगा में सेल्फी लेते समय डूबे थे आदित्यवर्धन
इसके बाद उसे बाहर निकाला गया। थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा का कहना है कि डॉ. आदित्यवर्धन के पिता और भाई ने शव की कर ली है। बताते चलें कि डा. आदित्यनवर्धन गंगा में नहाते समय सेल्फी ले रहे थे। तभी डूब गए थे। एसडीएम बिल्हौर रश्मि लांबा का कहना है कि इसकी पुष्टि खुद के उनके दोस्तों प्रदीप व योगेश्वर द्वारा की गई थी।
ये भी पढ़ें : ‘हम पुलिस हैं’, बोलकर रिटायर अधिकारी से सोने की अंगूठी-चेन ले भागे बदमाश
ये भी पढ़ें : ‘हम पुलिस हैं’, बोलकर रिटायर अधिकारी से सोने की अंगूठी-चेन ले भागे बदमाश
