Friday, January 30सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में व्यक्ति का शव मिला, हत्या की आशंका

murder in Banda news
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में एक अज्ञात वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक के बारे में जानकारी जुटाने में पुलिस लगी है, लेकिन अभी कुछ पता नहीं चला है। पुलिस मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया पूरी कर रही है। बताते हैं कि यह शव लगभग 55 वर्षीय किसी व्यक्ति का है जो जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र में मिला है। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों ने हालत देखकर हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।

शव की नहीं हो सकी पहचान

घटना के संबंध में जानकारी करने पर अतर्रा के थाना प्रभारी रविंद्र तिवारी ने बताया है कि शनिवार शाम बदौसा रोड पर स्थित एक स्कूल के पास यह शव मिला है। शव खेतों में लगे बालू के ढेर के पास पड़ा था। इतना ही नहीं पुलिस का यह भी कहना है कि शव कई दिन पुराना है। मृतक के शरीर पर दो स्वेटर हैं और कंबल लिपटा हुआ था। उन्होंने बताया कि छानबीन की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः बांदा की सबसे बदनाम बालू खदान पर लूट और मारपीट का आरोप

ये भी पढ़ेंः बांदा डीपीआरओ कार्यालय पर इंकमटैक्स का छापा, दस्तावेज खंगाले