Thursday, January 29सही समय पर सच्ची खबर...

Cricket: बांदा में BPL की युद्धस्तर पर तैयारियां-UPCA ट्रायल 2026-27 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

registration begins for UPCA trials 2026-27 in Banda
बांदा स्पोर्ट्स स्टेडियम में पदाधिकारीगण।

समरनीति न्यूज, बांदा: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 2026-27 में होने वाले क्रिकेट ट्रायल आॅनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन बांदा के सचिव वासिफ जमा एवं यूपीसीए मीडिया कमेटी सदस्य विकास कुमार शर्मा की ओर से यह जानकारी दी गई। बताया कि पंजीकरण के दौरान खिलाड़ी को अपना नाम, पता और सभी डिटेल भरनी होनी।

रजिस्ट्रेशन फीस 400 रुपए

पंजीकरण शुल्क 400 रुपए है, जिसका ई-चालान पोर्टल से ही प्राप्त होगा। ई-चालान की प्रति खिलाड़ी को सरदार बल्लभ भाई पटेल स्टोर्ट्स स्टेडियम के क्रिकेट कोच शिव प्रताप सिंह के पास जमा करना होगा।

25 से शुरू होगा बांदा में BPL

उधर, 25 जनवरी से बांदा स्टेडियम में बीपीएल (बांदा प्रीमियम लीग) शुरू होने वाला है। इसे लेकर सचिव वासिफ जमा के निर्देशन में बांदा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्यों ने क्रिकेट कोच शिव प्रताप सिंह के साथ तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर स्पोर्ट स्टेडियम के क्रिकेट कोच शिव प्रताप सिंह, डीसीए अध्यक्ष धनंजय करवरिया, डीसीए उपाध्यक्ष महेंद्र कछवाह, डीसीए कोषाध्यक्ष मनोज मिश्रा, कोच अभिषेक कुमार आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: बांदा में क्रिकेट खिलाड़ी की दर्दनाक मौत-पेड़ से बाइक टकराने से हादसा 

बांदा में क्रिकेट खिलाड़ी की दर्दनाक मौत-पेड़ से बाइक टकराने से हादसा

बांदा शहर में इंस्टाग्राम पर अश्लील कमेंट्स-गाली-गलौज- FIR दर्ज

UP: आज से यू-टर्न लेगा मौसम, इन इलाकों में बारिश-ओले गिरने की चेतावनी

Kanpur: ‘अश्लील वीडियो देखते हो, अभी जेल भेजता हूं’, ऐसा बोलकर युवक से ठगे ₹17 हजार

बांदा में सपा-कांग्रेस समेत कई दलों का धरना-राइफल क्लब की नीलामी रद्द की मांग

Breaking: बांदा में बुलेरो की टक्कर से महिला की मौत-गुस्साई भीड़ ने लगाया जाम