समरनीति न्यूज, लखनऊ: लखीमपुर खीरी में साढ़े 3 करोड़ से बनी टंकी पहली बार ट्रायल के लिए पानी भरते ही गुब्बारे की तरह फट गई। तेज धार से गांव के लोगों का काफी नुकसान भी हुआ। साथ ही योजना में भ्रष्टाचार की पोल भी खुल गई। जलजीवन मिशन को लेकर विपक्ष कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाता रहा है। अब इसका उदाहरण भी सामने आ रहा है। अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसा है।
6 महीने पहले बनी, ट्रायल में ही गुब्बारे की तरह फटकर गिरी
दरअसल, मामला लखीमपुर खीरी जिले के शेखपुर गांव का है। वहां लगभग 6 महीने पहले जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी बनी थी। शनिवार को टंकी में पहली बार पानी भरा गया।
दोपहर को तेज धमाके के पानी की टंकी फटी और चारों और पानी ही पानी फैल गया। ग्रामीणों ने कार्यदायी संस्था पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई।
बीटीएल ने कराया काम, ग्रामीण बोले-मानक विरुद्ध था काम
कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल किया। इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। जल जीवन मिशन के तहत कार्यदायी संस्था (बीटीएल) ने साढ़े 3 करोड़ की लागत से यह काम कराया था। यह हाल तब है जब टंकी का ट्रायल ही हुआ था। टंकी तेज धमाके के साथ फट गया।
अच्छी बात रही कि उस समय टंकी के आसपास कोई नहीं था। वरना उसकी जान भी जा सकती थी। टंकी के पानी ने पास के खेतों में किसानों की खेतों में खड़ी गेंहू की फसलें भी बर्बाद कर दी। उधर, जल निगम के अधिशाषी अभियंता वाईके नीरज का कहना है कि पानी की टंकी हैंडओवर नहीं हुई थी। संस्था को दोबारा काम करना होगा।
अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा की ईमानदारी का ढोल फटा
वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स एकाउंट पर लिखा है कि भ्रष्टाचार का दबाव पानी की टंकी बर्दाश्त नहीं कर सकी। लखीमपुर में 3 करोड़ की टंकी नहीं फटी है, दरअसल, भाजपा अपनी ईमानदारी का जो ढोल पीटती है, वो फटा है। अब देखना ये है कि सबसे ऊपर जो खा-पीकर बैठे हैं, वो इसका ठीकरा किसके सिर पर फोड़ते हैं।
ये भी पढ़ें: गायिका नेहा सिंह राठौर पर FIR..पहलगाम आतंकी हमले पर टिप्पणी का मामला
गायिका नेहा सिंह राठौर पर FIR..पहलगाम आतंकी हमले पर टिप्पणी का मामला