Friday, January 30सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में फिर ट्रेन पलटाने की साजिश, अबकी बार पटरी पर रखा सिलेंडर

Conspiracy to overturn train again in Kanpur

समरनीति न्यूज, कानपुर: कानपुर में एक बार फिर ट्रेन को पलटाने की साजिश हुई है। साजिश के तहत रेलवे पटरी पर सिलेंडर रख दिया गया। घटना से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची जीआरपी ने सिलेंडर को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। पूरा घटनाक्रम के शिवराजपुर के बर्राजपुर रेलवे स्टेशन से पश्चिम में क्रासिंग संख्या 45 के पास का बताया जा रहा है।

रेलवे ट्रैक पर रखा मिला खाली सिलेंडर

रेलवे ट्रैक पर मंगलवार की रात खाली सिलेंडर मिला है। बताते हैं कि मौके पर एक खाली बोरी भी मिली है। यह माना जा रहा है कि बोरी में रखकर ही सिलेंडर वहां तक लाया गया होगा। बुधवरा को जीआरपी के एसपी अभिषेक वर्मा व इटावा रेलवे पुलिस के एसीपी उदय प्रताप सिंह ने मौके पर

Kanpur: न्यू ईयर पार्टी में युवती को होटल के कमरे में खींचा, अश्लीलता-दुष्कर्म का प्रयास, रिपोर्ट

पहुंचकर छानबीन की। साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी सबूत जुटाए हैं। बताते चलें कि बीते वर्ष 9 सितंबर की रात कानपुर से भिवानी जा रही कालिंद्री एक्सप्रेस को रेलवे पटरी पर सिलेंडर रखकर पलटाने की साजिश हुई थी। रेलवे पटरी पर भरा सिलेंडर रखा था जो ट्रेन से टकराकर दूर गिरा था। हादसा टल गया था। रेल पथ निरीक्षक रमेश चंद्र ने इस मामले में मुकदमा लिखाया था।

ये भी पढ़ें: लखनऊ के होटल में सामूहिक हत्याकांड, युवक ने मां और 4 बहनों की हत्या कर बनाया वीडियो