Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

सीएम योगी और मंत्रियों का गंगा स्नान.. महाकुंभ_प्रयागराज में हुई कैबिनेट मीटिंग

CM Yogi took bath in Ganga with cabinet, took dip of faith

समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 22 जनवरी को अपनी पूरी कैबिनेट के मंत्रियों के साथ प्रयागराज महाकुंभ में गंगा स्नान किया। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों के साथ त्रिवेणी संगम में स्नान किया। सीएम योगी और मंत्रियों के गंगा स्नान का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

दोनों डिप्टी सीएम ने भी किया पूजन

CM Yogi took bath in Ganga with cabinet, took dip of faith

वीडियो में साफ दिख रहा है कि सभी मंत्री और मुख्यमंत्री हंसी-खुशी गंगा स्नान कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग इसे खूब देख रहे हैं। जानकारी के अनुसार, आज बुधवार को मुख्यमंत्री योगी ने प्रयागराज में कैबिनेट बैठक भी की। फिर गंगा पूजन करने के बाद स्नान किया। महाकुंभ में पहली बार पूरा मंत्रिमंडल मौजूद रहा। दोनों डिप्टी सीएम, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: महाकुंभ में आग: सीएम योगी ने किया दौरा-अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश