Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर पहुंचे सीएम योगी, कन्वेंशन सेंटर और चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण.. 

CM Yogi reached Kanpur, inspected Convention Center and Chunniganj Metro Station

समरनीति न्यूज, कानपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कानपुर पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री ने चुन्नीगंज स्थित कन्वेंशन सेंटर और मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया। दोनों ही जगहों पर सीएम योगी लगभग 20 मिनट तक रुके। कन्वेंशन सेंटर में मंडलायुक्त के विजयेंद्र पांडियन ने मुख्यमंत्री को कन्वेंशन सेंटर के निर्माण और प्रयोग को लेकर जानकारियां दीं।

समीक्षा बैठक में भी पहुंचे सीएम योगी

इसके बाद सीएम चुन्नीगंज मेट्रो रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो गए। वहीं उन्होंने मेट्रो के अधिकारियों से संचालन संबंधित जानकारी ली। 10 मिनट रुकने बाद सीएम सीधे सरसैया घाट सभागार पहुंचे। वहां समीक्षा बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। उनके साथ कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, प्रतिभा शुक्ला, सलाहकार अवनीश अवस्थी के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें: ‘पद के बदले पैसा’ BJP जिलाध्यक्ष ने पूर्व मंत्री साध्वी समेत कई नेताओं को लपेटा-गंभीर आरोप

‘पद के बदले पैसा’ BJP जिलाध्यक्ष ने पूर्व मंत्री साध्वी समेत कई नेताओं को लपेटा-गंभीर आरोप