Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

जन्माष्टमी पर सीएम योगी भक्ति भाव में डूबे-रवि किशन को ‘झूमता’ देख खिलखिलाकर हंसे

CM Yogi immersed in devotion on Janmashtami-CM laughed out loud seeing Ravi Kishan 'dancing'

समरनीति न्यूज, लखनऊ: शनिवाद देर रात जन्माष्टमी का पावन त्यौहार पूरे प्रदेश में उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। मंदिरों में जय श्री कृष्णा-राधे-राधे और नंद के घर आयो गोपाल, जैसे भजन गूंजते रहे।

CM Yogi immersed in devotion on Janmashtami-CM laughed out loud seeing Ravi Kishan 'dancing'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रात 12 बजे गोरखनाथ मंदिर में जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल हुए। उनके साथ सांसद रवि किशन भी रहे। मंदिर परिसर में आयोजित भक्ति संध्या में भक्तिभाव में डूबे नजर आए।

CM Yogi immersed in devotion on Janmashtami-CM laughed out loud seeing Ravi Kishan 'dancing'

अन्य श्रद्धालु भी भक्तिभाव में भजन करते-तालियां बजाते दिखाई दिए। सांसद अपने ही अंदाज में हाथों में माइक लेकर सुर में सुर मिलाते दिखे। सांसद को इस मुद्रा में देखकर मुख्यमंत्री योगी को हंसी आ गई।

CM Yogi immersed in devotion on Janmashtami-CM laughed out loud seeing Ravi Kishan 'dancing'

उन्हें खिलखिलाकर हंसते देखा गया। इसी तरह प्रदेशभर में जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। सीएम योगी की मौजूदगी के चलते वहां सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त रही।

ये भी पढ़ें: Lucknow: मुख्यमंत्री योगी ने तिरंगा यात्रा का किया शुभारंभ-दोनों डिप्टी सीएम के साथ सेल्फी भी..

Lucknow: मुख्यमंत्री योगी ने तिरंगा यात्रा का किया शुभारंभ-दोनों डिप्टी सीएम के साथ सेल्फी भी..