समरनीति न्यूज, कानपुर: कानपुर के जिलाधिकारी जेपी सिंह से हुए विवाद में सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी निपट गए हैं। जनप्रतिनिधियों और विधानसभा अध्यक्ष के सिफारिश वाले पत्र भी उन्हें बचा नहीं सके। शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया है। निलंबन के बाद सीएमओ नेमी ने प्रेसवार्ता बुलाकर डीएम पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
डा. उदय नाथ बने कानपुर नगर के नए सीएमओ
बताते चलें कि कानपुर में जिलाधिकारी पर टिप्पणी करने वाला सीएमओ का कथित ऑडियो वायरल हुआ था। इसके बाद डीएम बनाम सीएमओ का मामला काफी तूल पकड़ गया था। मामला तब और गहरा गया, जब सीएमओ के बचाव में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का पत्र वायरल हुआ।
MLA सुरेंद्र मैथानी व MLC अरुण पाठक के भी पत्र
इसके अलावा दो और जनप्रतिनिधि मैदान में उतरते दिखाई दिए। महाना के अलावा गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी, एमएलसी अरुण पाठक ने सीएमओ को महानग से न हटाने के लिए डिप्टी सीएम को पत्र लिखा था। ये पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
जनता के बीच अच्छी छवि आई जिलाधिकारी के काम
मगर आखिर में सीएमओ को निपटना ही पड़ा। वहीं दूसरी ओर आम जनता के बीच भी डीएम की छवि अच्छी है। शासन ने डॉ. उदय नाथ को कानपुर नगर का मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) बनाकर तैनात किया गया है। अबतक वह अपर मुख्य चिकित्साधिकारी श्रावस्ती के पद पर कार्यरत थे। उधर, निलंबन के बाद कानपुर के सीएमओ रहे नेमी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए कानपुर डीएम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने प्रेसवार्ता भी बुलाई।
ये भी पढ़ें: UP: प्रेमी संग होटल में पकड़ी गई पत्नी ने पति-पुलिस को देखा तो छत से लगा दी छलांग, फरार
ये भी पढ़ें: धोखेबाज प्रेमी: दोस्तों के साथ मिलकर छात्रा से गैंगरेप कर बनाया अश्लील वीडियो-ब्लैकमेलिंग
UP: प्रेमी संग होटल में पकड़ी गई पत्नी ने पति-पुलिस को देखा तो छत से लगा दी छलांग, फरार