Thursday, January 29सही समय पर सच्ची खबर...

चित्रकूट-बांदा: शादी की खुशियां रुकीं..हादसे में पंचायत सहायक की मौत

Chitrakoot-Banda: Wedding celebrations halted..Panchayat assistant dies in accident

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक दर्दनाक हादसे में पंचायत सहायक की जान चली गई। घटना के समय वह बाइक से दोस्त से मिलने जा रहे थे। जल्द ही उनकी शादी होने वाली थी। तेज रफ्तार डंफर की टक्कर से हादसा हुआ। चालक मौके से डंपर छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। वहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डंपर को कब्जे में लेकर पुलिस चालक की तलाश कर रही है।

डंपर छोड़कर भागा चालक-पुलिस कर रही तलाश

जानकारी के अनुसार, फतेहगंज क्षेत्र के बघेलाबरी के सौरभ पटेल (29) मंगलवार दोपहर बाइक से चित्रकूट के ब्यूर गांव जा रहे थे। बताते हैं कि बदौसा-फतेहगंज मार्ग पर भरतकूप क्षेत्र के ब्यूर मोड़ के पास तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी।

ये भी पढ़ें: बांदा: भाई-बहन सुसाइड से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, ये बातें आ रहीं सामने..

चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताते हैं कि दिवंगत सौरभ दो भाइयों में छोटे थे। वह पंचायत सहायक के पद पर कार्यरत थे।

25 फरवरी को थी शादी, तैयारियों में जुटे थे परिजन

बताया कि उनकी आने वाली 25 परवरी को शादी थी। घर में शादी की तैयारियां चल रहीं थीं। फतेहगंज थाना प्रभारी रामकिशोर सिंह का कहना है कि दुर्घटनास्थल चित्रकूट के भरतकूप क्षेत्र में आता है। भरतपुर पुलिस डंपर को कब्जे में लेकर कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें: 15 Photos में देखें! बांदा पुलिस लाइन्स में गणतंत्र दिवस की भव्य परेड का आकर्षण.. 

बांदा: भाई-बहन सुसाइड से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, ये बातें आ रहीं सामने..

15 Photos में देखें! बांदा पुलिस लाइन्स में गणतंत्र दिवस की भव्य परेड का आकर्षण..

बांदा कलेक्ट्रेट में ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ के अवसर पर कार्यक्रम-कई सम्मानित