बांदा में ठंड पर भारी राजनीतिक गर्मी-बागेश्वरधाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम से पाॅलिटिकल हलचल
मनोज सिंह शुमाली, ब्यूरो: उत्तर प्रदेश इस समय भीषण ठंड की चपेट में हैं। बुंदेलखंड भी इससे अछूता नहीं है। मगर बुंदेलखंड के बांदा में राजनीतिक गर्मी इस ठंड पर भारी पड़ रही है। यहां राजनीतिक तापमान काफी बढ़ा हुआ है। इसकी वजह बागेश्वरधाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम की सरगर्मियां हैं। हलचल का केंद्र तो 2027 विधानसभा चुनाव ही हैं, लेकिन फिलहाल इस कार्यक्रम ने राजनीति की गर्मी बढ़ा दी है।
मौसम की ठंड को मात दे रही बांदा की सियासी गर्मी
यह कार्यक्रम 16 जनवरी से शुरू होने वाला है। कार्यक्रम को लेकर जोरदार राजनीतिक माहौल बन गया है। आयोजन कराने वाले उज्जवल भविष्य की राह टटोल रहे हैं, तो पुराने नेता परेशान-असहज नजर आ रहे हैं।
आशीर्वाद के लिए सभी नेताओं ने खोल दिए हैं घोड़े
हालांकि, बाबा का आशीर्वाद पाने का पाॅलिटिकल क्रेज सभी में दिख रहा है। पुरानों को भी लग रहा है कि उनकी वर...









