
CO अनुज चौधरी का प्रमोशन-ASP बने, संभल में एक बयान से पाई थीं सुर्खियां
आशा सिंह, लखनऊ: संभल के चंदौसी सर्किल में तैनात सीओ अनुज चौधरी को प्रमोशन मिल गया है। सरकार ने उन्हें अब अपर पुलिस अधीक्षक बना दिया है। वह 2012 में स्पोर्ट्स कोटे से पीपीएस अधिकारी बने थे। इसके बाद संभल में 'होली साल में एक बार, जुमा 52 बार' बयान से वह सुर्खियों में आए थे।
'होली साल में एक बार, जुमा 52 बार' बयान से आए थे सुर्खियों में..
प्रमोशन का आदेश जारी होते ही अधिकारियों व अधिनस्थों ने उन्हें बधाईयां दीं। SP केके विश्नोई और ASP राजेश कुमार श्रीवास्तव ने उन्हें अशोक स्तंभ लगाते हुए प्रमोशन की बधाई दी। बताते चलें कि संभल हिंसा के दौरान त्वरित कार्रवाई को लेकर अनुज चौधरी चर्चा में रहे थे। साथ ही किष्किंधा रथयात्रा के दौरान हाथ में गदा लेकर उनकी फोटो भी खूब वायरल हुई थी। इस फोटो से भी वह काफी चर्चा में आए थे।
ये भी पढ़ें: UP: जेलर समेत 4 जेलकर्मी सस्पेंड, हत्यारोपी के फरार होने प...