
बिजनौर: जेल गए सपा विधायक मनोज पारस, जमानत याचिका खारिज
समरनीति न्यूज, लखनऊ: बिजनौर की नगीना विधानसभा सीट से सपा विधायक मनोज पारस को कोर्ट ने आज जेल भेज दिया। वह जानलेवा हमले के मामले में आज मंगलवार को एमपी/एमएलए कोर्ट में हाजिर हुए थे। कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया। दरअसल, सपा विधायक मनोज पारस के खिलाफ 2020 में बिजनौर कोतवाली में जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज हुआ था।
यह है पूरा मामला
बताते हैं कि इस मामले में सपा विधायक पारस के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी हुआ था। आज सपा विधायक एमपी/एमएलए कोर्ट में हाजिर हुए। विशेष न्यायाधीश शांतनु त्यागी ने आरोपी सपा विधायक की जमानत याचिका को खारिज कर उन्हें जेल भेज दिया। सपा विधायक को जेल भेजे जाने की खबर चर्चा का विषय बनी रही।
ये भी पढ़ें: अब्बास अंसारी की विधायकी खत्म: सीट रिक्त घोषित-छुट्टी के दिन खुला सचिवालय
ये भी पढ़ें: लखनऊ में PWD के रिटायर अधिशासी अभियंता की गोली मारकर हत...