Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking News

लापरवाही या मिलीभगत? बांदा शहर में काल बनकर दौड़ रहे बालू-गिट्टी के ओवरलोड ट्रैक्टर

लापरवाही या मिलीभगत? बांदा शहर में काल बनकर दौड़ रहे बालू-गिट्टी के ओवरलोड ट्रैक्टर

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में ओवरलोडिंग समस्या बनी हुई है। शहर में जेल रोड से होकर दिनभर ओवरलोड बालू और गिट्टी लदे ट्रैक्टर दौड़ लगा रहे हैं। ये ट्रैक्टर ट्राली काल बनकर दौड़ रही हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि ओवरलोडिंग वाले यह अवैध बालू-गिट्टी खनन के ट्रैक्टर तीन-तीन पुलिस चौकियों को पार करके बिना रोक-टोक के दौड़ रहे हैं। यातायात पुलिस और चौकी इंचार्जों की लापरवाही से इन पर लगाम नहीं लग रही है। पुलिस और आरटीओ विभाग दोनों के अधिकारी कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं। आरटीओ विभाग की भूमिका पहले से ओवरलोडिंग को लेकर सवालों के घेरे में है। 3-3 पुलिस चौकियों के सामने से गुजरते ओवरलोड ट्रैक्टर सबसे ज्यादा बुरे हालात जेल रोड के हैं। यहां हर 10 मिनट पर ओवरलोड ट्रैक्टर तूफानी रफ्तार में दौड़ता दिख जाता है। बांदा शहर में भूरागढ़ पुलिस चौकी, जेल पुलिस चौकी और सिविल लाइन पुलिस चौकी के सामने से ब...
भावुक हुईं सांसद इकरा, बोलीं-मुझे मुल्ली कहा-मेरे पिता को भी गालियां दीं..

भावुक हुईं सांसद इकरा, बोलीं-मुझे मुल्ली कहा-मेरे पिता को भी गालियां दीं..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, मुरादाबाद
समरनीति न्यूज, लखनऊ: सहारनपुर की कैराना सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों पहले सहारनपुर के एक गांव में शरारती तत्वों ने शिव मंदिर खंडित किया था। इसके बाद इकरा के खिलाफ भद्दी नारेबाजी की गई थी। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया था। सांसद इकरा हसन अब उसी गांव पहुंचीं। उन्होंने कहा कि यह सब आपस में लड़ाने की साजिश है। लोगों को समझदारी से काम लेना होगा। छापुर गांव पहुंची इकरा, संबोधन में हुईं भावुक उन्होंने लोगों को संबोधित किया। भावुक होते हुए बोलीं, कि उन्हें मुल्ली और आतंकवादी तक कहा गया। कहा, आरोपी रोहित प्रधान को गिरफ्तार करने के बाद छोड़ दिया गया। सहारनपुर के छापुर गांव में इकरा ने काफी भावुक लहजे में लोगों को संबोधित किया। कहा कि 'आज जिस तरह की मुझे गालियां दी जा रही हैं, वह क्षेत्र की महिलाओं का अपमान है। कैराना सांसद ने कहा कि जो लोग यह काम क...
दर्दनाक: बांदा में ट्रक ने छात्रा को रौंदा, मौत…आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

दर्दनाक: बांदा में ट्रक ने छात्रा को रौंदा, मौत…आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में आज बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के काजीटोला गांव के पास बुधवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने 12 वर्षीय छात्रा को रौंद दिया। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बताते हैं कि छात्रा स्कूल जा रही थी। स्कूल जाते समय हुआ दर्दनाक हादसा गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने मौके पर जाम लगा दिया। जानकारी के अनुसार, काजीटोला के मजरा कबीरपुर के ओम प्रकाश निषाद की बेटी 12 वर्षीय कोमल सुबह लगभग 8 बजे कस्बे के जूनियर हाईस्कूल में पढ़ने जा रही थीं। बताते हैं किं काजीटोला पुलिस चौकी के पास एक ओवरलोड ट्रक ने कोमल को टक्कर मारते हुए रौंद दिया। आसपास के लोगों ने भागकर ट्रक को रोका। हादसे से गुस्साई भीड़ ने मौके पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभालने की कोशिश की। लोगों समझा-बुझाकर शांत किया। घटना से परिजनों में कोहराम मच ...
बांदा MLA प्रकाश द्विवेदी ने करोड़ों की परियोजनाओं का किया भूमि पूजन-लोकार्पण

बांदा MLA प्रकाश द्विवेदी ने करोड़ों की परियोजनाओं का किया भूमि पूजन-लोकार्पण

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने शहर में करोड़ से ज्यादा की स्वीकृत परियोजनाओं के लिए भूमि पूजन और लोकार्पण किया। इनमें कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, सदर विधायक श्री द्विवेदी ने शहर के बजरंग कुंड, कटरा में लगभग 40 लाख की स्वीकृत परियोजना का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिकाध्यक्ष भी मौजूद रहीं। विधायक बोले, आम जनमानस को आवागमन में होगी आसानी उक्त परियोजना में बजरंग कुंड का जीर्णोधार, पाथ-वे, सामुदायिक हाल, बाउंड्रीवाल व सुंदरीकरण आदि कार्य प्रस्तावित हैं। इसी तरह विधायक प्रकाश द्विवेदी ने शहर में संजय पैलेस के पास नवनिर्मित सीसी रोड का भी लोकार्पण किया। इसकी लागत लगभग 75 लाख रुपए आएगी। जरैली कोठी इलाकों में भी दो सीसी सड़कों का किया लोकार्पण इसी तरह शहर के मोहल्ला जरैली कोठी में बुंदेलखंड विकास निधि से नव निर्मित दो सीसी...
महाभारत के कर्ण पंकज धीर का निधन-68 साल की उम्र में कैंसर से हारे जंग

महाभारत के कर्ण पंकज धीर का निधन-68 साल की उम्र में कैंसर से हारे जंग

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, एंटरटेनमेंट, भारत
समरनीति न्यूज, डेस्क: बीआर चोपड़ा के फेसम टीवी सीरियल महाभारत में कर्ण का रोल प्ले करने वाले पंकज धीर का आज निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे और कैंसर की बीमारी से लड़ रहे थे। इस खबर से उनके लाखों फैंस और इंडस्ट्री के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। इंडस्ट्री में शोक की लहर उनके करीबी दोस्त अमित बहल ने उनकी मौत की खबर की पुष्टि की है। उनकी पत्नी कृतिका सेंगर भी टीवी एक्ट्रेस हैं। वह कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं। हालांकि  शादी के बाद वह कम ही स्क्रीन पर दिखाई दी हैं। बताते हैं कि वह कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। एक बार कैंसर से जीत भी गए। मगर दोबारा बीमार हो गए। उनकी एक बड़ी सर्जरी भी हो चुकी थी। ये भी पढ़ें: बाॅलीवुड से बुरी खबर, अभिनेता मुकुल देव का दिल्ली में निधन  https://samarneetinews.com/bollywood-actor-mukuldev-dies-in-delhi/  ...
UP Politics: मेरठ में सपा का बड़ा दांव, गुर्जर नेता को बनाया जिलाध्यक्ष

UP Politics: मेरठ में सपा का बड़ा दांव, गुर्जर नेता को बनाया जिलाध्यक्ष

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश
समरनीति न्यूज, ब्यूरो: मेरठ में समाजवादी पार्टी ने संगठनात्मक संतुलन साधने के लिए बड़ा दांव खेला है। पार्टी ने 17 साल बाद एक गुर्जर समाज के नेता को जिलाध्यक्ष बनाया है। मंगलवार को लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने उन्हें मनोनयन पत्र सौंपा है। पार्टी नेताओं ने नए जिलाध्यक्ष कर्मवीर सिंह गुमी का जोरदार स्वागत किया है। मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर हुआ जोरदार स्वागत जिलाध्यक्ष गुमी को पार्टी से नई जिम्मेदारी मिलने पर मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे स्थित काशी टोल प्लाजा पर उनका स्वागत हुआ। बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता वहां फूल-मालाएं लेकर स्वागत के लिए पहुंचे। 17 साल बाद गुर्जर समाज का नेता बना जिलाध्यक्ष बताया जाता है कि सपा ने मेरठ में लगभग 17 साल बाद किसी गुर्जर समाज के व्यक्ति को जिले की कमान सौंपी है। साल-2008 में आखिरी बार ओपी राणा गुर्जर समाज से जिलाध्यक्ष बने थे। इसके बाद जाट समा...
Banda: खाना न बनाने पर पति ने पत्नी को डांटा-फांसी लगाकर दी जान

Banda: खाना न बनाने पर पति ने पत्नी को डांटा-फांसी लगाकर दी जान

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के महोखर गांव में घर आए मेहमानों के लिए महिला ने खाना नहीं बनाया। पति ने उसे डांट दिया। आहत होकर महिला ने फांसी लगा ली। वहां नई दुनिया मोहल्ले के किशनपाल ने बताया कि उनकी पत्नी सूरजकली (40) ने घर में फांसी लगा ली है। महोखर गांव में हुई घटना बताया कि घर में सोमवार को मेहमान आए थे। पत्नी ने खाना नहीं बनाया, तो डांट दिया। इसलिए उसने जान दे दी। देहात कोतवाली प्रभारी चंद्रप्रकाश तिवारी का कहना है कि पति-पत्नी के आपसी विवाद में महिला ने जान दी है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है। ये भी पढ़ें: Breaking: बांदा में ट्रक ने छात्रा को रौंदा, मौत…आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम  https://samarneetinews.com/breaking-speeding-truck-crushed-student-in-bandaangry-people-blocked-road/ https://samarneetinews.com/lts-dugup-road-in-banda-rema...
आजम खान बोले-‘मैं तो मुर्गी चोर मुझे सुरक्षा कैसे?..सुरक्षा लेने से इंकार..बताई यह वजह..

आजम खान बोले-‘मैं तो मुर्गी चोर मुझे सुरक्षा कैसे?..सुरक्षा लेने से इंकार..बताई यह वजह..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश
मनोज सिंह शुमाली, ब्यूरो: सपा के पूर्व मंत्री आजम खान बीते सितंबर महीने में 23 महीने बाद जमानत पर जेल से छूटे हैं। सरकार ने उनकी वाई श्रेणी की सुरक्षा बहाल की है। सपा नेता आजम खान ने बिना लिखित सूचना और आश्वासन के इस सुरक्षा को लेने से इंकार कर दिया है। आजम ने तंज कसते हुए कहा है कि 'मैं मुर्गी चोर-बकरी चोर हूं, मुझे 21 साल की सजा है, मुझे कैसे सुरक्षा मिल रही है, मुझे भरोसा नहीं है।' लिखित जानकारी और गाड़ी-खर्चे के बिना सुरक्षा लेने से इंकार आजम खान ने कहा है कि जब तक मेरे पास कोई तहरीर (लिखित) सूचना नहीं आती है, तबतक सुरक्षा नहीं लेंगे। कहा है कि 'मुझे हालात ने इतना सिखा दिया है।' ये भी पढ़ें: UP: आजम खान की सुरक्षा बहाल-वाई कैटेगरी का कवर फिर मिला कहा कि उनके पास सुरक्षा मिलने की कोई अधिकारिक सूचना नहीं है। कहा कि कैसे यकीन कर लें कि हाथों में हथियार लिए, खाकी कपड़े पहने लोग...
बांदा में L&T के खोदे रास्तों की मरम्मत नहीं-आवागमन प्रभावित-पेयजल आपूर्ति भी नहीं

बांदा में L&T के खोदे रास्तों की मरम्मत नहीं-आवागमन प्रभावित-पेयजल आपूर्ति भी नहीं

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में जलजीवन मिशन के तहत पेयजल पाइप लाइन बिछाने के लिए L&T ने कई गांवों में सड़कों की दशा बिगाड़ दी है। ऐसा ही हाल कमासिन के गांव बीरा का है। बताते हैं कि बीरा में जल जीवन मिशन के तहत L&T कंपनी द्वारा खोदे गए रास्तों की मरम्मत नहीं हुई। प्राथमिक विद्यालय बीरा भाग दो से बंशूतालाब तक के रास्ते पूरी तरह से खस्ताहाल हैं। पानी मिला नहीं, चलने का रास्ता भी हुआ खराब बारिश में आवागमन ठप हो जाता है। बाकी दिनों में पैदल चलना भी मुश्किल है। लोग आए दिन गिर-गिरकर चुटहिल हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कंपनी ने पाइपलाइन डालने के लिए रास्ते खोदे थे। महीनों बाद भी इन रास्तों की मरम्मत नहीं हुई। ये भी पढ़ें: CM Yogi ने तय की विंध्य-बुंदेलखंड के लिए डेडलाइन-हर घर नल से जल इस दिन से..  ग्रामीणों ने यह भी कहा कि अबतक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति भी नहीं हुई है। ...
बांदा में एनकाउंटर, अंतरराज्यीय बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार..लूट का सामान बरामद

बांदा में एनकाउंटर, अंतरराज्यीय बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार..लूट का सामान बरामद

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में पुलिस ने एनकाउंटर में लूट के अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। थाना मटौंध व एसओजी की संयुक्त टीम ने लूट की घटना के आरोपी को मुठभेड़ में पकड़ा है। मामले में एसपी पलाश बंसल का कहना है कि सोमवार देर रात थाना मटौंध क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय बदमाश ब्रजेंद्र उर्फ भाऊ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लूट कर भागा था बदमाश-24 घंटे में पहुंचा जेल इस बदमाश ने रविवार को बांदा नगर कोतवाली क्षेत्र के जोगिनी मंदिर के पास खाईंपार के गोविंद नाम के व्यक्ति से नगदी लूटी थी। पुलिस ने उनके कब्जे से तमंचा और कारतूस और लूट की नगदी बरामद की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर उसे जेल भेजा जा रहा है। ये भी पढ़ें: UP: चाचा व दो भतीजों की मौत से गांव में पसरा मातम-ट्रैक्टर चालक की लापरवाही कारण   https://samarneetinews.c...