
Breaking: सीतापुर में भीषण हादसे में भाजपा नेता के बहनोई समेत तीन लोगों की मौत
अखिलेश द्विवेदी, सीतापुर: सीतापुर में आज मंगलवार को एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें भाजपा नेता के बहनोई समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा लखनऊ-सीतापुर हाइवे पर शहर से सटे इलाके में हुआ। हादसे के बाद काफी देर यातायात भी बाधित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
बहुगुणा चौराहे से आगे आवास विकास के पास हादसा
जानकारी के अनुसार, बहुगुणा चौराहे से आगे आवास विकास के पास हेमपुरवा निवासी सुधाकर मिश्र (42) सीमेंट की बोरियां लेकर ट्रैक्टर ट्राली से जा रहे थे। उनके साथ मजदूर रामगोपाल (38) और एक अन्य व्यक्ति भी था। बताते हैं कि इसी दौरान ट्रैक्टर ट्राली को महोली की ओर से आ रहे ट्रक ने ओवरब्रिज से उतरते ही पीछे से तेज टक्कर मार दी।
टक्कर मारने के बाद तीनों को रौंदता निकल गया ट्रक
इससे ट्रैक्टर चालक और दो लेबर सड़क पर गिरे। तेज रफ्तार ट्रक सभी को रौंदता ...