 
            उन्नाव: बीसवीं बरसी पर फैसल हसन को किया याद
            
समरनीति न्यूज, उन्नाव: समाजवादी पार्टी के युवा नेता फैसल हसन गुड्डू की 20वीं बरसी पर उन्हें याद किया गया। उनके आवास पर लोगों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्नाव के नगर विधायक पंकज गुप्ता ने घर पहुंचकर स्व. फैसल को श्रद्धांजलि दी। पूरे परिवार की आंखें नम रही।
परिवार को ढांढस बंधाते हुए विधायक ने कहा कि फैसल गरीबों के मसीहा थे। हम हर साल उनको याद करने आते रहेंगे। इस मौके पर सुहैल हसन, जाहिद हुसैन, बिलाल हुसैन, शुऐब हसन, क्षेत्रीय पार्षद मेराजुद्दीन खान, आफाक अहमद, सपा नेता नियाज खान, मो इस्माइल, अतहर अली लाले, जिया शाहिद, वसीम अहमद, फिरोज कमाल, महफूज अली, शमशाद, चमन, फैज, सलमान शाहिद आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: उन्नाव: पूर्व सांसद ने संविधान पुस्तिका के साथ किया सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान
https://samarneetinews.com/unnao-ex-mp-annutandon-honored-retired-teachers-with-...        
        
    








