Friday, December 26सही समय पर सच्ची खबर...

बुंदेलखंड

बांदा में मंत्री संजय निषाद, समाज के लिए मांगी उत्तराखंड जैसी सुविधाएं

बांदा में मंत्री संजय निषाद, समाज के लिए मांगी उत्तराखंड जैसी सुविधाएं

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: निषाद पार्टी के मुखिया एवं कैबिनेट मंत्री संजय निषाद आज संवैधानिक अधिकार न्याय यात्रा लेकर बांदा पहुंचे। यहां यात्रा का कई जगह स्वागत हुआ। कैबिनेट मंत्री ने सर्किट हाउस में गार्ड आफ आनर लिया। जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं देखीं। साथ ही विपक्ष पर हमला भी बोला। संवैधानिक अधिकार न्याय यात्रा मंत्री संजय ने निषाद समाज के लिए उत्तराखंड की तर्ज पर सुविधाओं की मांग उठाई है। उन्होंने कुंभ में नाविकों को लेकर सपा के आरोपों पर पलटवार भी किया। कहा कि आस्था से जुड़े कार्यों पर जीएसटी नहीं होगी चाहिए। कहा कि सपा के लोगों को चुनाव में जनता सबक सिखाएगी। बांदा के अलावा मंत्री संजय निषाद यात्रा के साथ चित्रकूट, ललितपुर और महोबा भी पहुंचे। ये भी पढ़ें: बांदा: एक्सईएन के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश, गांवों में टूटी पड़ीं सड़कों का मुद्दा भी उठा https://samarneetinews.com/cmyog...
महोबा से बांदा आई रोडवेज बस में यात्री ने दम तोड़ा, पुलिस ने..

महोबा से बांदा आई रोडवेज बस में यात्री ने दम तोड़ा, पुलिस ने..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: गिरवां थाना क्षेत्र के मलेहरा नेवादा गांव के कामता (55) पुत्र रामाधीन क्षय रोग से पीड़ित थे। उनका मध्य प्रदेश के छतपुर जिले में इलाज चल रहा था। नया गांव स्थित एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। बताते हैं कि शुक्रवार देर शाम वहां से दवाई लेकर वह घर लौट रहे थे। दवाई लेकर घर लौट रहे थे कामता रोडवेज से महोबा होते हुए बांदा रोडवेज पहुंचे। वहां बस के अंदर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। साथ में मौजूद बेटे ने बांदा पहुंचने पर उन्हें हिलाया-डुलाया। ये भी पढ़ें: बांदा DM जे.रीभा ने ओवरलोडिंग रोकने और कर वसूली में तेजी के दिए निर्देश लेकिन उनकी सांसें थम चुकी थीं। उनके बेटे ने बताया कि पिता लगभग 10 साल से टीबी से पीड़ित थे। परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटे हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। https://samarneetinews.com/banda-dm-j-reebha-gave-instructions-to-stop-over...
17 साल के अमित ने लगाई फांसी, वजह नहीं बता सके परिवार के लोग 

17 साल के अमित ने लगाई फांसी, वजह नहीं बता सके परिवार के लोग 

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में 17 साल के अमित उर्फ उमाशंकर नाम के किशोर ने फांसी लगा ली। घटना से परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हालांकि, परिवार के लोग इसकी वजह नहीं बता सके। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना से पूरे गांव में लोग दुखी हैं। मर्का थाना क्षेत्र की है घटना जानकारी के अनुसार, मर्का थाना क्षेत्र के बैरफ गांव के मजरा बड़ी खैरी के रहने वाले गोरेलाल के बेटे अमित उर्फ उमाशंकर ने दोपहर में घर के भीतर छप्पर में फांसी लगा ली। उस समय घर पर कोई नहीं था। ये भी पढ़ें: बांदा: एक्सईएन के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश, गांवों में टूटी पड़ीं सड़कों का मुद्दा भी उठा शाम को उनकी मां घर लौटी तो दरवाजा भीतर से बंद मिला। खटखटाने पर भी कोई हरकत नहीं आई। किसी तरह दरवाजा खोलकर परिवार के लोग भीतर पहुंचे तो देखा कि बेटे का शव फांसी पर लटकता मिला। मृतक के...
बांदा जल संस्थान का हाल बेहाल, पेयजल आपूर्ति की तरह राजस्व वसूली में भी पिछड़ा, डीएम ने चेताया

बांदा जल संस्थान का हाल बेहाल, पेयजल आपूर्ति की तरह राजस्व वसूली में भी पिछड़ा, डीएम ने चेताया

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा जलसंस्थान में महाप्रबंधक के तबादले के बाद से स्थिति खराब हैं। शहरी क्षेत्र में कई जगह से पेयजल आपूर्ति की सप्लाई समय से न होने और गंदे पानी की सप्लाई जैसी शिकायतें आ रही हैं। वहीं सरकारी राजस्व की वसूली में भी विभाग पिछड़ रहा है।हाल में जिलाधिकारी जे.रीभा ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ कर वसूली की समीक्षा बैठक की। बताते हैं कि जलसंस्थान के अधिकारियों को वसूली में सुस्ती पर चेताया गया है। साथ ही लापरवाही न बरतने को कहा गया है। इकलौते अवर अभियंता के पास जीएम का चार्ज दरअसल, विभाग में स्टाॅफ की काफी कमी है, लेकिन यह कमी पहले भी थी। मगर तत्कालीन महाप्रबंधक पुरुषोत्तम कुमार स्थिति को संभाले थे। अब उनके तबादले के बाद पद खाली है। जिले में कोई अधिशाषी अभियंता भी नहीं है। ये भी पढ़ें: बांदा शहर में दूषित-बदबूदार पानी सप्लाई से लोग बेहाल, जलसंस्थान अधिकारी.....
बांदा: जिला जज ने अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

बांदा: जिला जज ने अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में अधिवक्त संघ का शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि जिलाजज बब्बू सारंग ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। बार संघ अध्यक्ष द्वारिका यादव मंडेला और महासचिव मनोज निगम लाला ने मुख्य अतिथियों को फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत-सम्मान किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री रामकेश निषाद, विधायक प्रकाश द्विवेदी, सांसद कृष्णा पटेल, बबेरू विधायक विशंभर यादव समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। ये भी पढ़ें: बांदा: एक्सईएन के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश, गांवों में टूटी पड़ीं सड़कों का मुद्दा भी उठा   https://samarneetinews.com/instructions-for-action-against-xen-in-monitoring-committee-meeting-in-banda/  ...
बांदा: एक्सईएन के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश, गांवों में टूटी पड़ीं सड़कों का मुद्दा भी उठा

बांदा: एक्सईएन के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश, गांवों में टूटी पड़ीं सड़कों का मुद्दा भी उठा

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में आज निगरानी समिति (दिशा) की बैठक जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में संपन्न हुई। गैरहाजिर अधिकारी के प्रति सपा सांसद कृष्णा पटेल ने नाराजगी जताई। साथ ही विकास कार्यों को प्रमुख से पूरा करने के निर्देश दिए। केन कैनाल की नहर पटरी में निष्प्रयोज्य भूमि तथा निम्नीनाला में अतिक्रमण की रोकथाम के निर्देश दिए। सर्किट हाउस में निगरानी समिति की बैठक सांसद कृष्णा देवी पटेल की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में शुक्रवार को यह बैठक आयोजित हुई। बैठक में अनुपस्थित रहने पर लघु डाल नहर के अधिशाषी अभियंता के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए। लोक निर्माण विभाग के ये भी पढ़ें: Lucknow: पति को पीठ पर लादकर…मामले में डिप्टी सीएम की सख्ती पर डाॅक्टर समेत 3 पर एक्शन अधिशाषी अभियंता को सड़क किनारे की झाड़ियों की कटाई का काम जल्द पूरा करने तथा बबेरू-कमासिन रोड की मरम्मत को जल्द करने...
बांदा में शादी से लौट रहे बाइक सवार दोस्तों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत-दो घायल

बांदा में शादी से लौट रहे बाइक सवार दोस्तों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत-दो घायल

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार दोस्तों को बालू लदे ओवरलोड ट्रक ने टक्कर मारते हुए रौंद दिया। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए। कहा जा रहा है कि ट्रक में ओवरलोड बालू लदा हुआ था। साथ ही तेज रफ्तार में अनियंत्रित चल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बारात में शामिल होकर बांदा से लौट रहे थे घर जानकारी के अनुसार, नरैनी क्षेत्र के गढ़ा गंगापुरवा के रामबिहारी सिंह के बेटे सुधीर (18) अपने दो दोस्तों हीरालाल (19), भरतलाल (18) के साथ शादी में शामिल होने बांदा आए थे। बताते हैं कि आज सुबह तीनों बाइक से वापस घर लौट रहे थे। ये भी पढ़ें: बांदा DM जे.रीभा ने ओवरलोडिंग रोकने और कर वसूली में तेजी के दिए निर्देश इसी बीच गांव रिसौरा के पास सामने से आए तेज रफ्तार बालू लदे ओवरलोड ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। ...
धर्म-कर्म में लीन दिखे मंत्री स्वतंत्र देव..धर्मनगरी में हवन-पूजन और योजनाओं का लोकार्पण भी

धर्म-कर्म में लीन दिखे मंत्री स्वतंत्र देव..धर्मनगरी में हवन-पूजन और योजनाओं का लोकार्पण भी

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
मनोज सिंह शुमाली, बांदा: योगी सरकार के जलशक्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज धर्म नगर चित्रकूट पहुंचे। जहां वह पूरी तरह से धर्म-कर्म के कार्यों में लीन नजर आए। उन्होंने भगवान कामतानाथ जी के दर्शन के साथ ही तपोभूमि धारकुंडी पहुंचकर पूजन भी किया। इसके बाद कर्वी विकास भवन पहुंचे। वहां लघु सिंचाई की कई योजनाओं का लोकार्पण किया। वहीं विपक्ष को आड़े हाथ भी लिया। कामतानाथ जी के दर्शन और धारकुंडी में हवन जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सतना (मध्य प्रदेश) में स्वामी सच्चिदानंद महाराज (धारकुंडी महाराज) की तपोभूमि धारकुण्डी पहुंचकर उनके दर्शन किए। अखंड धूनी पर हवन भी किया। इसके बाद विकास भवन परिसर (कर्वी) में कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया। बरुआ बांध समेत कई योजनाओं का लोकार्पण इनमें लघु सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित तालाब और बरुआ बांध रेस्टोरेशन की परियोजना के अलावा बारागढ़ ...
बांदा DM जे.रीभा ने ओवरलोडिंग रोकने और कर वसूली में तेजी के दिए निर्देश

बांदा DM जे.रीभा ने ओवरलोडिंग रोकने और कर वसूली में तेजी के दिए निर्देश

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: जिलाधिकारी जे.रीभा ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों की बैठक ली। साथ ही आबकारी, स्टाम्प देयकों, व्यापार कर, परिवहन, विद्युत आदि विभागों की कर-करेत्तर वसूली की समीक्षा भी की। डीएम श्रीमति रीभा ने जीएसटी एवं विद्युत देयकों की वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जल संस्थान द्वारा जलकर की वसूली संबंधित सुस्ती पर तेजी के निर्देश दिए। परिवहन विभाग और जलसंस्थान को दिए सख्त निर्देश इतना ही नहीं आरटीओ विभाग को ओवरलोड वाहनों की सघन चेकिंग करने के निर्देश भी दिए। साथ ही परिवहन विभाग के अधिकारियों को प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाने को कहा। इसके अलावा ये भी पढ़ें: बांदा ADM के खिलाफ महिला नेत्री का धरना, यह है पूरा मामला.. नगरपालिका एवं नगर पंचायतों में राजस्व की वृद्धि करने के लिए कर वसूली बढ़ाने के सभी अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिए। बताते हैं...
कौन हैं जावेद और मीणा? जिनके एक इशारे MP से UP में एंट्री कर रहे सैकड़ों ओवरलोड बालू ट्रक

कौन हैं जावेद और मीणा? जिनके एक इशारे MP से UP में एंट्री कर रहे सैकड़ों ओवरलोड बालू ट्रक

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: ओवरलोडिंग सिंडीकेट का बड़ा खेल यूपी-एमपी बार्डर पर चल रहा है। सैंकड़ों की संख्या में बालू लदे ओवरलोड ट्रकों की मध्य प्रदेश से यूपी में एंट्री हो रही है। इससे यूपी सरकार को कई तरह से नुकसान पहुंच रहा है। यूपी की सड़कें बर्बाद हो रही हैं। सरकारी राजस्व की हानि हो रही है। तमाम कार्रवाई हो चुकी हैं। बड़े अधिकारी भी नप चुके हैं। कई का निलंबन हुआ है। इसके बावजूद ओवरलोडिंग एंट्री के इस सिंडीकेट पर लगाम नहीं कस सकी। इसकी एक वजह सिंडीकेट के लोगों की संबंधित विभागों में गहरी जड़ें हैं। मध्य प्रदेश की ओवरलोडिंग से UP की सड़कें बर्बाद दरअसल, बांदा के गिरवां, मटौंध और कालिंजर थाना क्षेत्रों में मध्य प्रदेश का बार्डर पड़ता है। इन क्षेत्रों से दिन ढलते ही बालू लदे ओवरलोड ट्रकों की एंट्री धड़ल्ले से शुरू हो जाती है। सूत्रों का कहना है कि मध्य प्रदेश के ओवरलोडिंग सिंडीकेट के दला...