UP : दर्दनाक हादसे में कार की टक्कर से दो की मौत-1 महीने पहले हुई थी शादी..
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में आज हुई एक दर्दनाक घटना में कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे से परिवारों में कोहराम मच गया है। घटना बांदा के मर्का थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार मर्का थाना क्षेत्र भभुवा गांव के रामकरन (25) पुत्र रामकिशोर बुधवार को पड़ोसी राजेश पटेल (35) के साथ बबेरू सामान लेने गए थे।
लौटते समय हुई घटना
वहां से शाम को दोनों घर लौट रहे थे। अरथरा मोड़ के पास सामने से आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वाहन लेकर चालक भाग निकला।
https://samarneetinews.com/bjps-shameful-defeat-in-banda-sps-krishnadevipatel-won/
राहगीरों ने दोनों को उठाकर सीएचसी बबेरू पहुंचाया। वहां डाक्टर ने एक को देखते ही मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल को मेडिकल...









