
Mahoba: महोबा के आबकारी अधिकारी निलंबित, Video हुआ था वायरल..
समरनीति न्यूज, महोबा: शासन ने महोबा के जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद वर्मा को निलंबित कर दिया है। कुछ दिन पहले आबकारी अधिकारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद मामले की जांच हुई थी। जांच में वह प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए।
रिश्वत लेते हुआ था वीडियो वायरल
बताते चलें कि बीती अगस्त में महोबा के जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद वर्मा का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ था। मामले में जिलाधिकारी गजल बारद्वाज ने एसडीएम से जांच कराई थी। जांच में जिला आबकारी अधिकारी को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया। इसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है। कार्रवाई की खबर से आबकारी विभाग में हड़़कंप मच गया है।
ये भी पढ़ें: दुखद: बांदा में हादसा, अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष की मौत-परिवार में मचा कोहराम
https://samarneetinews.com/former-president-of-banda-bar-association-dies-in-an-accident-up...