बांदा में अवैध खनन के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन-साड़ी खदान में मध्य प्रदेश से माफियाओं का आतंक-ज्ञापन
समरनीति न्यूज, बांदा: पैलानी में स्थित साड़ी बालू खदान पर अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। किसान परेशान हैं। बालू माफिया खदान की आड़ में आसपास के क्षेत्र में भी अवैध खनन कर रहे हैं। किसानों की फसले बर्बाद हो रही हैं। यहां तक कि ग्रामसभा की जमीन भी नहीं छोड़ रहे। कई शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने अबतक ठोस कार्रवाई नहीं की है। बड़ी संख्या में किसानों ने प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी जे.रीभा को ज्ञापन सौंपा।
ग्राम सभा की जमीन भी नहीं छोड़ रहे
बताया जाता है कि साड़ी खदान मध्य प्रदेश के छतरपुर के हिमांशु मीणा की फर्म न्यूज यूरेका माइंस एंड मिनरल्स के नाम पर स्वीकृत है। यह खदान काफी विवादित है।
ये भी पढ़ें: Banda : नहीं थम रही मध्य प्रदेश के बालू खनन के ट्रकों की अवैध एंट्री, खनिज-RTO विभाग की भूमिका पर सवाल..
इस खदान की आड़ में मध्य प्रदेश के कई बालू माफिया क्षेत्र में अवैध खनन कर ...









