दो दिवसीय ‘बांदा महोत्सव’ शुरू-कलाकारों ने दी प्रस्तुति
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा शहर के जीआईसी मैदान में आज शनिवार से दो दिवसीय बांदा महोत्सव शुरू हो गया। हालांकि, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह किन्हीं कारणों से नहीं आ सके। ऐसे में प्रसिद्ध कथावाचक राजन जी महाराज ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, डीएम जे.रीभा आदि मौजूद रहे।
इन कलाकारों ने दी प्रस्तुति
महोत्सव में भजन गायिका शहनाज अख्तर ने 'मुझे चढ़ गया भगवा रंग' और 'जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे', 'मोरी मइया की चुनर उड़ी जाए हवा धीरे-धीरे चलो', गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन गायक सत्यांशु पटेल ने भी भजन गाए। इंडियन आयडल एंड टीम विजेता कुलदीप चौहान ने भी प्रस्तुति दी। जिला संघचालक सुरेंद पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री लवलेश सिंह, आयुक्त अजीत कुमार तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
https://samarneetinews.com/ips-rajesh...









