
Banda: घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़-शादी न होने की धमकी भी-FIR..
समरनीति न्यूज, बांदा: एक दबंग युवक ने जबरन घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ की। साथ ही उसपर बात करने का दवाब बनाया। धमकी दी कि उसकी कहीं शादी नहीं होने देगा। शोर मचाने पर आरोपी धमकी देकर भाग गया। पीड़िता की मां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। घटना से पीड़िता और उसका परिवार डरा हुआ है।
घर में सहेली के साथ अकेली थी युवती
जानकारी के अनुसार, चिल्ला थाना क्षेत्र के एक गांव में परिवार संग रहने वाली युवती बीती शाम घर में सहेली के साथ मौजूद थी। पिता कानपुर में नौकरी करते हैं। मां काम से बाहर गई थी। इसी बीच गांव का रहने वाला राममूरत कुशवाहा पुत्र शिवदास वहां पहुंचा। जबरन युवती से दरवाजा खुलवाकर घर में घुसने लगा।
मां ने लिखाई आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट
आरोप ही कि उसने युवती से छेड़छाड़ की। साथ ही फोन पर बात करने का दवाब बनाया। धमकी दी कि वह युवती की कहीं और ...