बांदा आयुक्त- DIG ने किया सिमौनी मेले की तैयारियों का निरीक्षण
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में होने वाले सिमौनीधाम मेले की तैयारियों का आज आयुक्त अजीत कुमार और डीआईजी राजेश एस. ने निरीक्षण किया। दोनों उच्चाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी जे.रीभा और एसपी पलाश बंसल भी मौजूद रहे।
3 दिन होगा मेले का आयोजन
बताते चलें कि इस मेले का आयोजन 15, 16 व 17 दिसंबर को होना है। तीन दिन सिमौनी में विशाल मेला और भंडारे का आयोजन होगा। इसमें बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटती है।
ऐसे में भंडारे और मेले स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था व विद्युत-पेयजल सप्लाई और दूसरी व्यवस्थाएं की जाती हैं। इन्हीं तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर तैयारियों को परखा।
ये भी पढ़ें: बांदा-चित्रकूट: छलके आंसू..खोया बेटा 10 साल बाद मां से मिला…पुलिस का सफल ‘आपरेशन मुस्कान’
https://samarneetinews.com/we-willnot-improve-banda-dm-jreebha-found-11-officers-35-employees-absent-duri...









