बांदा शहर: टल गई बड़ी अनहोनी, समय पर काबू न होती आग तो भयावह होती तस्वीर
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा शहर में बड़ी अनहोनी टल गई। बुंदेलखंड टीवी सेंटर में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। मगर समय पर पहुंची फायर ब्रिगेड कर्मियों ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाते हुए उसे फैलने से रोक लिया। इस तरह बड़ी अनहोनी, होने से टल गई।
आग से ज्यादा खतरनाक रहा धुआं
वरना इस बात का डर था कि आग अगर आसपास फैल जाती तो हालात संभालना मुश्किल हो जाते। इससे बड़ा नुकसान भी हो सकता था और जनहानि भी।
फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग पर पूरी तरह काबू पाने में लगभग 2 घंटे से ज्यादा का समय लगा। मगर सफलता के साथ आग बुझा दी।
अग्निशमन अधिकारी मुकेश कुमार और फायर स्टेशन अधिकारी कुलदीप कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर डटे रहे।
शहर के बीचो-बीच इस घटना से आसपास के सैकड़ों दुकानदार भी इकट्ठा हो गए। लोगों में घटना की दिनभर चर्चा रही।
प्रतिष्ठान मालिक ने कही यह बात..
...









