UP: दिनदहाड़े छात्र की निर्मम हत्या, लड़की के सुसाइड से जुड़ा मामला-गिरफ्तार
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में इंटर के एक छात्र की धारदार हथियार से हमला कर दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या की यह घटना पुरानी रंजिश में अंजाम दी गई। मामला हत्यारोपी की बहन की सुसाइड से जुड़ा है। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
तिंदवारी के गजनी गांव में वारदात
जानकारी के अनुसार, तिंदवारी थाना क्षेत्र के गजनी गांव के शिवरतन सिंह का बेटा प्रदीप (18) आज शाम साइकिल से मवेशियों के लिए चारा लेने जा रहा था। इसी बीच खेल के मैदान के पास पीछे से आए पड़ोसी अजय पुत्र गिलतू सिंह ने उसपर चाकू से हमला कर दिया।
पहले चाकू और फिर हंसिया से प्रहार
बताते हैं कि हमलावर ने चाकुओं से ताबड़तोड़ प्रहार किए। इसके बाद हंसियां मारते हुए छात्र की जान ले ली। आसपास के बच्चों ने देखा तो दौड़कर प्रदीप ...









