समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक रेस्टोरेंट मालिक पर उसी की महिला कर्मचारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि रेस्टोरेंट मालिक उससे खुद छेड़छाड़ करता है और देह व्यापार करने का भी दवाब डालता है। उसकी सैलरी रोक रखी है। महिला कर्मचारी ने आरोप लगाते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
पुलिस ने मामले में मुकदमा लिखकर शुरू की जांच
उधर, एएसपी मेविस टक का कहना है कि महिला की तहरीर पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपों की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता का आरोप है कि काम के समय रेस्टोरेंट का मालिक इंदिरानगर निवासी योगेश शुक्ला अक्सर उसे केबिन में बुलाता था। वहां उससे छेड़खानी करता था।
दोस्तों-ग्राहकों से संबंध बनाने का बनाता था दवाब
साथ में दोस्तों और ग्राहकों से संबंध बनाने को कहता था। बदले में 5000 रुपए तक देने का लालच भी देता था। युवती ने ऐसा करने से मना किया तो उसने वेतन नहीं दिया। साथ ही धमकियां देना शुरू कर दिया। युवती की माने तो रेस्टोरेंट मालिक उसपर देह व्यापार के लिए दवाब डाल रहा था। वह इसके लिए राजी नहीं हुई। युवती ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है। हालांकि, सच्चाई क्या है यह पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगी।
ये भी पढ़ें: बांदा में 3 सहेलियों से रेप, शहर के 3 बड़े व्यापारियों-ठेकेदार पर मुकदमा-अश्लील वीडियो..
बांदा में 3 सहेलियों से रेप, शहर के 3 बड़े व्यापारियों-ठेकेदार पर मुकदमा-अश्लील वीडियो..
बांदा: बिगड़ैल रईसजादे युवतियों को शराब पिलाकर करते थे दुष्कर्म-अब पुलिस कार्रवाई पर सबकी नजर
UP: 3 युवतियों से रेप के हाई प्रोफाइल केस में लोकेंद्र गिरफ्तार-स्वतंत्र साहू का कोर्ट में सरेंडर