Sunday, December 7सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा: कानपुर की कार बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई 4 घायल-बाइकों की टक्कर में युवक की मौत

car collided with truck on Bundelkhand Expressway four injured-young man dead in collision between two bikes

समरनीति न्यूज, बांदा: बुदेलखंड एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार ओवरटेक के दौरान ट्रक से टकरा गई। इससे कार सवार चार लोग घायल हो गए। चारों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। दूसरा घायल हो गया।

ओवरटेकिंग के दौरान हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, कानपुर से कार सवार लोग सतना जा रहे थे। बुदेलखंड एक्सप्रेसवे पर चहितारा के पास ओवर टेक करते समय कार ट्रक से टकरा गई।

ये भी पढ़े: बांदा शहर में व्यापारी ने खुद को गोली से उड़ाया-वजह तलाशने में जुटी पुलिस

इससे कार सवार कानपुर के विकास (28) पुत्र दयालू, प्रशांत (45) पुत्र रामकिशन, प्रमोद (47), पप्पू गुप्ता (50) घायल हो गए। घायलों को बांदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर

उधर, नरैनी कोतवाली क्षेत्र के करतल गांव बैरागी पुरवा के राकेश (28) मंगलवार रात बाइक से मामा के घर बनकी खोरा (एमपी) जा रहे थे। रास्ते में दूसरी बाइक से टक्कर हो गई।

ये भी पढ़े: बांदा DM ने बैठाई जांच-नगर पालिका के EO-अध्यक्ष के खास बाबू पर यह हैं गंभीर आरोप..

घायल राकेश को जिला अस्पताल लाया गया। वहां से कानपुर रेफर कर दिया गया। कानपुर ले जाते समय रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। अचानक हुई घटना से मृतक की पत्नी और मां प्रेमा का रो-रोकर बुरा हाल है।

बांदा में DM के निरीक्षण में खुली लापरवाहों की पोल-6 डाॅक्टरों-2 लैब टेक्नीशियन समेत 10 पर कार्रवाई

Banda: झांसी DRM ने संरक्षा सेमिनार में कहा, सुरक्षित रेल संचालन रेलवे की पहली जिम्मेदारी

Banda: दीवारी नृत्य में बालिकाओं का अद्भुत कौशल को देख दंग रह गए लोग

बांदा में फर्जी फाइनेंस कंपनी का खुलासा-तीन फ्राड मैनेजर गिरफ्तार-डेढ़ लाख से ज्यादा की नगदी..

बांदा-चित्रकूट: बाल नृत्यांगनाओं ने दी लोकनृत्य की भव्य प्रस्तुति-खूब बजीं तालियां

जरा जानिए! तकिए के नीचे काली मिर्च रखकर सोने से क्या होता है..