Friday, January 30सही समय पर सच्ची खबर...

कैबिनेट बैठकः उपनिदेशक सेवा योजन राजीव यादव निलंबित, 20 प्रस्ताव पास

CM Yogi Cabinet Meeting

समरनीति न्यूज, लखनऊः सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन में हुई कैबिनेट की बैठक में आज मगंलवार को 20 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग गई। साथ ही अनुशासनहीनता को लेकर उप निदेशक सेवायोजन राजीव यादव के निलंबन संबंधित प्रस्ताव पर भी मुहर लगी। बताते चलें कि राजीव यादव पर सरकार के विरुद्ध बयानवाजी के आरोप लगते रहे हैं। इसी को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही थी। उनको फेसबुक पर सरकार की आलोचना का दोषी पाया गया था।

शिक्षा विभाग के निदेशालय एक छतरी के नीचे 

इसके साथ ही शिक्षा विभाग के सभी निदेशालय को एक छतरी में लाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी। यह प्रस्ताव भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि अब शिक्षा विभाग के सभी निदेशक एक महानिदेशक के अधीन काम करेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री के साथ सभी विभागों के कैबिनेट मंत्री और सचिव भी मौजूद रहे। बैठक में अन्य प्रस्तावों पर भी मुहर लगी। इसी तरह एक और महत्वपूर्ण प्रस्ताव में आबकारी विभाग की पूरी प्रक्रिया को आनलाइन कर दिया गया है। अब पूरा निर्माण और खरीद के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट बारकोड युक्त किया जाएगा। साथ ही हर बॉटल बारकोड युक्त तैयार होगी।

ये भी पढ़ेंः सैफई मेडिकल कालेज रैगिंग मामलाः दोषी सीनियर्स पर बड़ी कार्रवाई, मुख्यमंत्री योगी ने कुलपति को तलब किया