Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा महिला कालेज में छात्राओं का यूनिफार्म में रहना जरूरी-कालेज प्रबंधन की मीटिंग

Muslim girls banned from wearing burqa in Banda Women's Degree College

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में महिला डिग्री कालेज में प्राचार्या दीपाली गुप्ता की अध्यक्षता में डा. सबीहा रहमानी के निर्देशन में शास्ता मंडल की आवश्यक बैठक हुई। इसमें अनुशासन और अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। महाविद्यालय में कक्षाओं की प्रवेश प्रक्रिया चालू है। छात्राओं में अनुशासन खासकर यूनिफार्म को लेकर कालेज प्रबंधन गंभीर है।

छात्राओं में एकरूपता के लिए यूनीफार्म कोड हुआ निर्धारित

प्रबंधन का कहना है कि छात्राओं को महाविद्यालय में यूनिफार्म में ही आना है। अनुशासन एवं एकरूपता के लिए यूनीफार्म कोड निर्धारित किया गया है। कहा गया कि सभी छात्राएं यूनिफार्म में आएंगी। जो मुस्लिम छात्राएं बुर्का-हिजाब पहनकर आती हैं। वे कालेज आने के बाद यूनिफार्म में ही रहें। कालेज तक बुर्का पहनकर आ सकती हैं। मगर कक्षाओं में उन्हें यूनिफार्म में ही रहना होगा।

नियम तोड़ने पर छात्राओं पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई

मुस्लिम छात्राओं को हिजाब में छूट है। सफेद सूट, मैरून दुपट्टा और सफेद या मैरून हिजाब पहन सकती हैं। कोई छात्रा नियम तोड़ती है तो अर्थदंड लगेगा। फिर भी नहीं मानी तो अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। 75% उपस्थिति भी अनिवार्य होगी।

ये भी पढ़ें: Breaking: पति ने की पत्नी की बेरहमी से हत्या, यह वजह आई सामने..

ये भी पढ़ें: यूपी: बांदा में बड़ा एनकाउंटर-तीन बदमाशों को लगी गोली-कार से चुराते थे बकरियां 

यूपी: बांदा में बड़ा एनकाउंटर-तीन बदमाशों को लगी गोली-कार से चुराते थे बकरियां

Breaking: पति ने की पत्नी की बेरहमी से हत्या, यह वजह आई सामने..

दर्दनाक: बांदा में 4 साल के बच्चे को कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला-डीजे के शोर में दब गई चीख-पुकार

खास खबर: युवा इन स्वरोजगार ऋण योजनाओं का लाभ उठाकर संवारें भविष्य..

UP : मसाज पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट, पुलिस ने 9 लड़कियां और 7 लड़के आपत्तिनजक हाल में पकड़े..

Bold Actresss : भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने ठंड में ढाया कहर