समरनीति न्यूज, कानपुर: कानपुर-बांदा हाइवे पर फतेहपुर जिले में चौड़ीकरण का काम चल रहा है। इस बीच फतेहपुर के ललौली में हाइवे पर अतिक्रमण की चपेट में आए मस्जिद के एक हिस्से को बुल्डोजर से गिरा दिया गया। बताते हैं कि हाइवे चौड़ीकरण योजना में अतिक्रमण की जद में आए ललौली कस्बे के सदर बाजार स्थित नूरी जामा मस्जिद का पिछला हिस्सा अतिक्रमण की चपेट में था। मंगलवार सुबह प्रशासन ने इसपर बुल्डोजर चलवाया।
1 महीने पहले PWD ने दिया था नोटिस
एडीएम अविनाश त्रिपाठी और एएसपी विजयशंकर मिश्र की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। बुलडोजर कार्रवाई के समय भारी संख्या में पुलिस और पीएसी बल मौजूद रहा। साथ ही रेपिड एक्शन
UP: कॉमेडियन के साथ कांड, मुंबई से शो के लिए बुलाकर अपहरण-फिरौती लेकर सड़क पर छोड़ा
फोर्स भी मौजदू रहा। बताया जाता है कि नूरी जामा मस्जिद के अतिक्रमण में होने पर मस्जिद कमेटी को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने सितंबर में नोटिस दिया था।
कार्रवाई के समय भारी पुलिस बल रहा
एक महीने का समय दिया गया था। अब हाइवे चौड़ीकरण के लिए हुए सर्वे में 133 मकान और दुकानें भी अतिक्रमण में आई हैं। एएसपी विजयशंकर मिश्र का कहना है कि बुलडोजर कार्रवाई के दौरान शांति
व्यवस्था पूरी तरह कायम रही। मस्जिद का पिछला हिस्सा तोड़ा गया है। मस्जिद कमेटी के सचिव सैय्यद नूरी ने बताया कि नोटिस के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिट दायर की थी। इसकी 13 दिसंबर को सुनवाई है। बताते हैं कि कोई स्टे नहीं मिला था।
ये भी पढ़ें: कानपुर: BJP प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, संभल में मंदिर तोड़कर बनाई गई मस्जिद