सुभाष शुक्ला, लखनऊ : बजट-2024 को लेकर सरकार और विपक्ष के नेताओं ने अलग-अलग बातें कही हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय बजट2024 की भरपूर सराहना की। उन्होंने कहा कि यह एक लोक कल्याणकारी बजट है। यह बजट 140 करोड़ भारतीयों की आशाओं, आकांक्षाओं और अमृतकाल के सभी संकल्पों को पूरा करने वाला होगा।
विपक्ष ने बजट को निराशाजनक बताया
वहीं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि यह बजट कुर्सी बचाने के लिए है। जब तक किसान और नौजवानों की पक्की नौकरी का इंतजाम नहीं हो जाता। ऐसे बजट से जनता को कोई भी बड़ा फायदा नहीं होने वाला।
ये भी पढ़ें : बजट-2024 : क्या हुआ महंगा और क्या सस्ता, आसान तरीके से यहां समझें..
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बजट2024 को युवाओं, देश के गरीबों, बेरोजागारों, किसानों और महिलाओं के साथ बहुजन समाज के लिए निराशाजनक बताया। कहा कि इसमें महिला सुरक्षा की अनदेखी की गई है।
टिकैत ने कहा, बस कागजों में ठीक
मैनपुरी सांसद डिंपल यादव का कहना है कि “महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बजट में कुछ नहीं है। बजट में किचन का ख्याल नहीं रखा गया है। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र का बजट कागजों में ठीक ही है, लेकिन जमीनी स्तर पर किसानों को इससे कोई फायदा नहीं होगा। केंद्र सरकार को किसानों को फसरों की अच्छी कीमत देनी चाहिए। साथ ही बिजली और खास सस्ती करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें : UP : कांग्रेस का होर्डिंग, ‘100 से कम में दाल लेनी हो तो BJP मंत्री सूर्य प्रताप से करें संपर्क’..