Tuesday, May 21सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में चटकी रेल पटरी से गुजरीं शताब्दी-राजधानी, की-मैन की सतर्कता से टला हादसा

कानपुर में गोविंदपुरी स्टेशन के पास ठीक करते हुए रेलवे कर्मचारी।

समरनीति न्यूज, कानपुरः आज सोमवार को यहां गोविंदपुरी स्टेशन और पनकीधाम स्टेशन के बीच रेलवे पटरी चटक गई। गनीमत रही कि सुबह पेट्रोलिंग करते समय की-मैन मोहम्मद मुस्तफा ने चटकी हुई पटरी देखते ही अधिकारियों को जानकारी दे दी। इससे बड़ा हादसा टल गया।

गोविंदपुरी-पनकीधाम स्टेशन के बीच का मामला

दरअसल, खंभा नंबर 2410/7 साउथ लाइन के पास रेलवे पटरी चटकी हुई थी जिसे देखने के बाद की-मैन ने अधिकारियों को सूचित किया। बताया जा रहा है कि तबतक कानपुर से दिल्ली के बीच कई ट्रेनें इसी चटकी पटरी से होकर गुजर चुकी थीं।

कानपुर में  गोविंदपुरी स्टेशन के पास ठीक करते हुए रेलवे कर्मचारी।

इतना ही नहीं कुछ देर पहले ही राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस भी इसी रूट से निकली थीं। जानकारी होने पर रेल पीडब्ल्यूआई की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब डेढ़ घंटे तक ब्लॉक लेकर टूटी रेल लाइन को बदलकर दुरुस्त किया।

ये भी पढ़ेंःकानपुर में घर से लापता हुई महिला का शव दादानगर के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला

इसके चलते सुबह 11:00 बजे से लेकर12:30 बजे तक कानपुर-दिल्ली रेलवे रूट बाधित रहा। इस दौरान रेलवे कर्मचारी और अधिकारी लगातार वहां रुककर पटरी को दुरुस्त करते रहे। काफी मशक्कत के बाद रेलवे पटरी ठीक हुई। इसके बाद रेल यातायात सामान्य हो गया।