
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में बीते 24 घंटों में हुए अलग-अलग हादसों में एक बुजुर्ग समेत 3 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मरने वालों में दो युवक भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, मर्का थाना क्षेत्र के मऊ गांव के चुन्ना (70) शाम पड़ोसी के घर से पैदल ही लौट रहे थे। पीछे से साइकिल सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे वह तेजी से गिरे। सिर में गंभीर चोट से उनकी मौत हो गई।
कुरौली के पास दूसरा हादसा
उधर, शहर कोतवाली क्षेत्र के कुरौली गांव का दीपू (20) पुत्र नत्थू रैदास अपने चचेरे भाई बड़कू को लेकर कालिंजर जा रहे थे। बड़ोखर बुजुर्ग के पास सामने से आ रहे ई-रिक्शा से
ये भी पढ़ें: हाई प्रोफाइल रेप केस: निजी स्कूल मालिक ने भी ली थी मामला दबवाने की जिम्मेदारी-गली नहीं दाल
उनकी टक्कर हो गई। दीपी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष गिरवां सीपी तिवारी ने मौके पर पहुंचकर घायलों को मेडिकल कालेज पहुंचाया। उधर, एमपी के पन्ना जिला के रमजीपुर गांव के राजकुमार (45) रविवार शाम पड़ोसी के साथ बाइक से कालिंजर सामान लेने आए थे। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल हालत में मेडिकल कालेज में उन्होंने दम तोड़ दिया।
हाई प्रोफाइल रेप केस: निजी स्कूल मालिक ने भी ली थी मामला दबवाने की जिम्मेदारी-गली नहीं दाल